Headlines
Loading...
ऋतुराज गायकवाड़ और शिखर धवन की अचानक चमकी किस्मत, वर्ल्ड कप टीम में गिल  के रिप्लेसमेंट पर मिली जगह,,,।

ऋतुराज गायकवाड़ और शिखर धवन की अचानक चमकी किस्मत, वर्ल्ड कप टीम में गिल के रिप्लेसमेंट पर मिली जगह,,,।

भारत में वर्ल्ड कप (World Cup) शुरू हो चुका है, जिसमें दर्शकों को रोजाना एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। कल यानी 11 अक्टूबर को वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप का अपना दूसरा मुकाबला खेला।जिसमें भारतीय टीम के सामने अफगानिस्तान की टीम थी। अनुभवी भारतीय टीम ने अफगानिस्तान की टीम को बड़े ही शानदार तरीके से मात दी। 273 रनों के टारगेट को टीम इंडिया ने 35 ओवरों के अंदर ही हासिल कर लिया।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 131 रन की शतकीय पारी खेली। इस मुकाबले के बाद भी टीम इंडिया की समस्याएं अभी खत्म नहीं हुईं हैं। लेकिन एक अच्छी खबर ये आ रही है कि भारत की वर्ल्ड कप टीम में ऋतुराज गायकवाड़ और शिखर धवन को शामिल किया जा सकता है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

शुभमन गिल अभी तक नहीं हुए हैं ठीक, हो सकते हैं बाहर

टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल वर्ल्ड कप (World Cup) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के पहले मुकाबले से पहले बीमार हो गए थे। उन्हें डेंगू हो गया था जिसके चलते चेन्नई में 5 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ मुकाबला वो नहीं खेल पाए थे। लेकिन इसके बाद खबरें थीं कि वो 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले ठीक होंगे, और टीम इंडिया के साथ वापस जुड़ जाएंगे।

लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ। वहीं अब जो खबरें हैं वो भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल तोड़ सकती है। खबरें हैं कि शुभमन गिल को अभी पूरी तरह रिकवर करने में अभी भी थोड़ा समय और लग सकता है। यानी पकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से भी वो लगभग बाहर ही हो चुके हैं। खबरें ये भी हैं कि टीम इंडिया जल्द उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर सकती है।

World Cup में हो सकती है गायकवाड़ और धवन की एंट्री

शुभमन गिल के डेंगू को ठीक होने में वक़्त लग रहा है। ऐसे में अब टीम इंडिया उनकी जगह किसी रिप्लेसमेंट का ऐलान कर सकती है। रिप्लेसमेंट की बात की जाए तो इस समय शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) इन 2खिलाड़ियों का नाम लिस्ट में सबसे आगे चल रहा है।

दोनों ही अपने आपको बेहद अच्छे तरीके से साबित कर चुके हैं,। दोनों ही टीम के लिए ओपनिंग करते हैं शिखर धवन तो रोहित शर्मा के साथ सैंकड़ों मुकाबले भी खेल चुके हैं। अब देखना हो भारतीय टीम का मैनेजमेंट इन दोनों को लेके क्या फैसला लेता है।