Headlines
Loading...
वाराणसी :: चौक थाना क्षेत्र के बड़ी पियरी में दो दुकानों में लगी आग,,,।

वाराणसी :: चौक थाना क्षेत्र के बड़ी पियरी में दो दुकानों में लगी आग,,,।

वाराणसी जिले में चौक थाना क्षेत्र के बड़ी पियरी स्थित दो दुकानों में रविवार की रात आग लग गई। सूचना पाकर चौक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। चौक थाने की पुलिस की सूचना पर दमकल की दो गाड़ी आई और आग पर काबू पाया गया। आग लगने की वजह पटाखा बताया गया है। 

स्थानीय लोगों के अनुसार किसी ने पैराशूट (पटाखा) उड़ाया था, जो रोशनदान से होते हुए एक दुकान में जा गिरा। उसी की जद में आकर दूसरी दुकान में भी आग लग गई।

बड़ागांव क्षेत्र के रहने वाले काजू गुप्ता की बड़ी पियरी में इलेक्ट्रॉनिक आइटम के रिपेयरिंग की दुकान है। काजू गुप्ता के बगल में करौंदी के रहने वाले सजल जैन की विद्युत झालर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम की दुकान है। 

स्थानीय लोगों के अनुसार पहले काजू गुप्ता की दुकान में आग लगी और उसकी जद में सजल जैन की दुकान भी आ गई। 

सूचना पाकर इंस्पेक्टर चौक शिवाकांत मिश्र और फोर्स के साथ एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे। इस संबंध में एसीपी दशाश्वमेध ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।