Headlines
Loading...
ENG vs NZ: विश्वकप के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को दिया 283 रनों का लक्ष्य, जो रूट ने बनाए सर्वाधिक 77 रन,,,।

ENG vs NZ: विश्वकप के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को दिया 283 रनों का लक्ष्य, जो रूट ने बनाए सर्वाधिक 77 रन,,,।

::::: ICC Cricket World Cup 2023 ::::: एकदिवसीय विश्वकप के उद्घाटन मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 282/9 स्कोर किया है और विपक्षी टीम न्यूजीलैंड को जीत के लिए 50 ओवर में 283 रनों का लक्ष्य दिया है। इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट ने टीम की ओर से सर्वाधिक रन 77 (86) बनाए हैं। अपनी अर्धशतकीय पारी में उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया। जबकि न्यूजीलैंड की तरफ से तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। उन्होंने 10 ओवर में 48 रन दिए। इस समय इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है।

वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 282 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और इंग्लैंड को काफी अच्छे स्कोर में रोका। बता दें, इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआत तो काफी धाकड़ की। हालांकि पहला विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड टीम के लिए चीज़ें खराब होती चली गई। इंग्लैंड टीम का पहला विकेट 40 रन पर गिरा था।

डेविड मलान इस मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 24 गेंदों में 2 चौकों की मदद से मात्र 14 रन बनाकर आउट होगा। जॉनी बेयरस्टो भी इस मैच में 33 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए। हैरी ब्रूक भी 25 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। मोईन अली ने 11 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने 86 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 77 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। जो रूट के अलावा जोस बटलर ने 43 रनों का योगदान दिया।

न्यूजीलैंड को यह मैच जीतने के लिए 283 रनों की जरूरत 

क्रिस वोक्स को मिचेल सैंटनर ने 11 रन पर आउट किया। बेहतरीन खिलाड़ी सैम करन भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और 14 रन बनाकर मैट हेनरी का शिकार हुए। बता दें, इंग्लैंड टीम के 9 विकेट 252 रन पर गिर गए थे जिसके बाद आदिल रशीद और मार्क वुड ने 10वें विकेट के लिए 30* रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। जहां एक तरफ आदिल रशीद ने 13 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 15* रनों की बहुमूल्य पारी खेली वहीं मार्क वुड ने 13* रन बनाए।

न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने 10 ओवर में 48 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किया जबकि ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सैंटनर ने 2-2 विकेट झटके। ट्रेंट बोल्ट और रचिन रवींद्र ने 1-1 विकेट हासिल किया। न्यूजीलैंड को अगर यह मैच जीतना है तो उन्हें हर हाल में 50 ओवर में 283 रन बनाने की जरूरत है।

समाचार लिखे जाने तक न्यूजीलैंड ने अपनी पारी की शुरुआत नहीं की थी थोड़ी देर में न्यूजीलैंड अपनी पारी की शुरुआत 283 रनों के लक्ष्य के साथ करेगा। बने रहिए, और देखते पढ़ते रहिए "केसरी न्यूज़ नेटवर्क" पर सबसे तेज "सही खबर सटीक खबर"।।