Headlines
Loading...
Happy Birthday Abhijeet Bhattacharya इस बॉलीवुड दिग्गज की आवाज़ बनकर बनाई पहचान, इस एक्टर को सपोर्ट करना पड़ा भारी,,,।

Happy Birthday Abhijeet Bhattacharya इस बॉलीवुड दिग्गज की आवाज़ बनकर बनाई पहचान, इस एक्टर को सपोर्ट करना पड़ा भारी,,,।

फिल्म और मनोरंजन :: सुरीली आवाज के जादूगर मशहूर बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। अभिजीत भट्टाचार्य को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। बंगाली परिवार में जन्मे अभिजीत ने अपने अब तक के करियर में सौ से ज्यादा फिल्मों में छह हजार से ज्यादा गाने गाए हैं। अभिजीत एक समय कई सुपरस्टार्स की आवाज थे। उन्होंने कई गैर-फिल्मी पॉप संगीत एल्बम रिकॉर्ड किए हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में।

अभिजीत ने कई गाने गाए हैं। उनका जन्म 30 अक्टूबर 1958 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था। उन्हें बचपन से ही गाने का शौक था. अभिजीत भट्टाचार्य ने अपनी पूरी पढ़ाई कानपुर से की। शुरू से ही गाने का शौक होने के कारण उन्होंने मुंबई जाने का फैसला किया। 1981 में स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह मुंबई चले गये। करीब दो साल तक संघर्ष करने के बाद अभिजीत भट्टाचार्य को साल 1983 में हिंदी फिल्मों में गाने का मौका मिला। उन्होंने पहली बार फिल्म 'मुझे इंसाफ चाहिए' के लिए 'प्रेम दूत आया' गाना गाया।
 

मशहूर संगीतकार आरडी बर्मन ने अभिजीत भट्टाचार्य को अभिनेता देव आनंद के बेटे की फिल्म 'आनंद और आनंद' में गाने का ऑफर दिया। इसके बाद अभिजीत भट्टाचार्य ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई बेहतरीन बॉलीवुड फिल्मों के लिए गाने गाए। 90 के दशक में जब कुमार शानू और उदित नारायण धूम मचा रहे थे, तब अभिजीत का गाना 'वादा रहा सनम' सुपरहिट हुआ था। आपको बता दें कि 'वादा रहा सनम' अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म खिलाड़ी का गाना था। एक के बाद एक हिट गानों से अभिजीत भट्टाचार्य उस दौर के सबसे मशहूर गायकों की लिस्ट में शामिल हो गए। एक समय था जब अभिजीत सबसे ज्यादा फीस लेने वाले गायक बन गए थे। अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख खान की फिल्मों के लिए ज्यादातर गाने गाए हैं। उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म 'अंजाम' का गाना 'बड़ी मुश्किल है खोया मेरा दिल है' गाया था, जो काफी हिट साबित हुआ। इसके बाद उन्हें शाहरुख खान की आवाज कहा जाने लगा।
 

अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख खान की फिल्म 'यस बॉस', 'जोश', 'बादशाह', 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी', 'चलते-चलते' और 'मैं हूं ना' समेत कई फिल्मों के लिए गाने गाए थे। 'यस बॉस' के गाने 'मैं कोई ऐसा गीत गाऊं' के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट मेल प्लेबैक अवॉर्ड मिला। अभिजीत भट्टाचार्य अपने गानों के अलावा अपने बयानों को लेकर भी विवादों में रहे हैं. अभिजीत भट्टाचार्य ने हिट एंड रन मामले में सलमान खान का समर्थन करते हुए कहा था कि 'अगर कुत्ता सड़क पर सोएगा तो कुत्ता मर जाएगा, सड़कें गरीबों के बाप की नहीं हैं। मैं एक साल तक बेघर रहा, लेकिन कभी सड़क पर नहीं सोया। अभिजीत भट्टाचार्य को अपने बयान के कारण काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था।