IND vs NEP: T20 World Cup 2024 के लिए भारत की फिनिशर की खोज खत्म,, रिंकू सिंह ने फिर ताबड़तोड़ की बल्लेबाज़ी,,,।
एशियन गेम्स 2023 के मेंस क्रिकेट इवेंट के पहले क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने नेपाल को 23 रनों से हराया। इस मैच में टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल ने 49 गेंदों पर 100 रन ठोके। यशस्वी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे यंग क्रिकेटर बन गए हैं। वहीं फिनिशर के रोल में आए रिंकू सिंह ने 15 गेंदों पर नॉटआउट 37 रन ठोके। रिंकू ने दो चौके और चार छक्के लगाए।
अगले साल आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और ऐसे में रिंकू सिंह ने फिनिशर के रोल के लिए अपना दावा काफी मजबूत कर लिया है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 रिंकू सिंह के क्रिकेटिंग करियर का टर्निंग प्वॉइंट रहा। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की ओर से खेलते हुए उन्होंने प्रेशर सिचुएशन में अपनी हार्ड हिटिंग की काबिलियत दुनिया को दिखाई और इसके दम पर उनको इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका भी मिला।
रिंकू ने इसी साल आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया के लिए पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। पहले मैच में तो उन्हें बैटिंग का मौका नहीं मिला, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने 21 गेंदों पर 38 रन ठोक डाले। रिंकू ने तब दो चौके और तीन छक्के लगाए थे। तब जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम आयरलैंड के दौरे पर गई थी। अब नेपाल के खिलाफ एशियन गेम्स के मेंस क्रिकेट के क्वॉर्टर फाइनल मैच में रिंकू ने महज 15 गेंदों पर 37 रन ठोक डाले।
रिंकू की बैटिंग की जो सबसे खास बात नजर आ रही है, वो है कि यह बल्लेबाज दबाव में जल्दी नहीं आता है। एक फिनिशर का जो रोल होना चाहिए, रिंकू उसके लिए अभी तक परफेक्ट नजर आए हैं। अगर वह इसी तरह से मौकों को भुनाते रहे तो आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वह भारतीय टीम का हिस्सा बनते हुए जरूर नजर आ सकते हैं। मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने 20 ओवर में चार विकेट पर 202 रन बनाए, जवाब में नेपाल की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 179 रन ही बना पाई। इस तरह से भारत ने मैच 23 रनों से अपने नाम कर लिया।
IPL 2023 के बाद से T20 में रिंकू सिंह का बल्ले का जोर 4(4), 46(33), 48*(21), 58*(31), 18(18), 6(8), 53*(33), 18*(10), 19(20), 46(35), 21*(10), 16(18), 54(43), 67*(33), 38(21) और 37*(15) यानी उन्होंने 548 रन बनाए और उनका बल्लेबाजी औसत 60 से ऊपर है।
बड़ी टीमों के खिलाफ तो फंस जाएगा भारत भारत ने नेपाल को 23 से तो हरा दिया। लेकिन नेपाल ने रनों का पीछा करते हुए कई बार भारतीय टीम को परेशान किया। टीम के ओपनर बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की लेकिन बॉलर इस मैच में कोई खास नहीं कर पाए।
नेपाल टीम की ओर से किसी ने अगर बड़ी पारी खेली होती तो नेपाल करिश्मा कर सकता था. न ही कोई खिलाड़ी रिंकू सिंह जैसा पारी के आखिरी ओवरों में वह किक दे पाया। रनों के दबाव में टीम नेपाल ने लगातार विकेट खोए। लेकिन बॉलिंग की चिंता भारत के लिए बहुत बड़ी है।
गेंदबाजों के प्रदर्शन से कोच वीवीएस लक्ष्मण और बोलिंग कोच साईराज बहुतले खुश नहीं होंगे। दूबे बहुत महंगे साबित हुए और अर्शदीप की लाइन बिगड़ी हुई थी, सुंदर ने सिर्फ एक ओवर फेंका। रवि बिश्नोई ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन उन्हें साई किशोर से काफी सपोर्ट मिला। भारत को आगे के राउंड में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमों से खेलना पड़ सकता है। और यहां यह खराब गेंदबाजी टीम के लिए परेशानी का सबब हो सकती है।