IND vs ENG Live Updates : 10वें ओवर में इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा, इंग्लैंड 13 ओवर में 45 रन पर 4 विकेट अभी गवाएं है,,,।
भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 10वें ओवर की पहली गेंद पर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को 14 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। 10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर (40/4)। समाचार लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 13 ओवरों में 45 रन पर 4 विकेट बनाए हैं। खेल अभी जारी है लाइव अपडेट पानी के लिए देखते रहिए केसरी न्यूज़ नेटवर्क पर,,,,,।
19:14 October 29
IND vs ENG Live Updates : 8वें ओवर में इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा
भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर बेन स्टोक्स को शून्य के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। 8 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर (33/3)।
18:58 October 29
IND vs ENG Live Updates : 5वें ओवर में इंग्लैंड को लगे दो झटके
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 5वें ओवर की 5वीं गेंद पर डेविड मलान (16) को क्लीन बोल्ड कर दिया। फिर अगली ही गेंद पर जो रूट को गोल्डन डक पर एलबीडब्ल्यू आउट कर इंग्लैंड को लगातार दो झटके दिए. 5 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर (30/2)।
18:33 October 29
IND vs ENG Live Updates : इंग्लैंड की बल्लेबाजी हुई शुरू
इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी। भारत की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने फेंका। 1 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर (4/0)
17:54 October 29
IND vs ENG Live Updates : 50 ओवरों के बाद भारत का स्कोर (229/9)टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 229 रन का स्कोर बनाया है। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 49 और केएल राहुल ने 39 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने मैच की शुरुआत से ही सही लाइन लेंथ के साथ गेंदबाजी की और भारतीय बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका ही नहीं दिया। एक समय पर भारत ने 12 ओवर के अंदर 40 रन के स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन रोहित-राहुल ने 111 गेंद में 91 रन की साझेदारी कर भारत की पारी को संभाला। इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज डेविड विली ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। क्रिस वोक्स और आदिल राशिद को भी 2-2 सफलता हाथ लगी। इंग्लैंड को वर्ल्ड कप में अपनी दूसरी जीत दर्ज करने के लिए भारत द्वारा दिए गए 230 रनों के लक्ष्य को हासिल करना है।