Pakistan Vs Hong Kong, Asian Games 2023: पाकिस्तान ने हांगकांग को 68 रन से रौंदा, 92 पर हांगकांग टीम ढेर,,,।
पाक टीम ने मंगलवार को दूसरे क्वार्टर फाइनल में हांगकांग (Pakistan vs Hong Kong) को 68 रन से हराकर टॉप-4 में प्रवेश कर लिया ।हालांकि पाकिस्तान टीम के लिए यह जीत आसान नहीं थी क्योंकि टीम ने एक समय 73 रन के स्कोर तक ही अपने छह विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद 9वें नंबर के बल्लेबाज आमेर जमाल (Aamer Jamal) ने शानदार पारी खेलकर टीम को संकट से बाहर निकाला।
पाकिस्तान की जीत के हीरो बने जमाल कप्तान कासिम अकरम (Qasim Akram) की टीम पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उसकी शुरुआत खराब रही। टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई और 13वें ओवर तक उसने 73 रन तक अपने छह विकेट खो दिए।
लेकिन फिर आसिफ अली, अराफात मिन्हास और आमेर जमाल ने उपयोगी पारियां खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। आसिफ और अराफात ने 25-25 रन बनाए जबकि जमाल ने 16 गेंद पर 41 रन की सर्वोच्च पारी खेली। आमेर की पारी की बदौलत पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 160 रन के स्कोर तक पहुंच पाई। खुशदिल शाह ने गेंदबाजी में किया कमाल 161 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और पूरी टीम 92 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। चार बल्लेबाज तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
निजाकत खान ने 11 और बाबर हयात ने 29 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए खुशदील शाह ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में 13 रन देकर तीन खिलाड़ियों को आउट किया। उनके अलावा कासिम अकरम, अराफात मिन्हास और सुफियान ने 2-2 विकेट चटकाए।