Headlines
Loading...
आज वाराणसी कैंट स्टेशन पर जीआरपी ने 11 लाख 62 हजार नकदी के साथ यात्री को पकड़ा,,,

आज वाराणसी कैंट स्टेशन पर जीआरपी ने 11 लाख 62 हजार नकदी के साथ यात्री को पकड़ा,,,

आज वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध यात्रियों के चेकिंग के दौरान जीआरपी टीम ने 11 लाख 62 हजार नकदी के साथ एक यात्री को पकड़ा। पूछताछ में रुपयों के बाबत ठोस जानकारी न दे पाने पर यात्री को जीआरपी थाने लाया गया। जीआरपी ने इसकी जानकारी आयकर विभाग को दी। थाने में आयकर विभाग के साथ एटीएस के अफसरों ने भी यात्री से देर तक पूछताछ किया।

जीआरपी कैंट के प्रभारी हेमंत सिंह ने आज शुक्रवार को पत्रकारों और मीडिया को बताया कि रुपयों के साथ पकड़ा गया युवक जहानाबाद, बिहार निवासी शैलेश कुमार है। पूछताछ में उसने बताया कि रुपया जहानाबाद अंथुआ के राइस मिल संचालक का है। उन्हीं के राइस मिल पर वह काम करता है। वाराणसी, सोनभद्र के घोरावल से वसूली कर बिहार वापस लौट रहा था। 

जीआरपी प्रभारी हेमंत सिंह ने मीडिया को आगे बताया कि माघ मेला और अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए कैंट स्टेशन पर संदिग्ध यात्रियों और उनके सामान की चेकिंग चल रही है। इसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर सात के पास एक संदिग्ध यात्री को देख उसे रोक कर उसकी चेकिंग की गई तो उसके पास से 11 लाख 62 हजार रुपये नक़द मिला।