Headlines
Loading...
यूपी, स्मार्ट सिटी अयोध्या के लिए मिला प्रोजेक्ट, 13 साल के शीर्ष पर पहुंचा शेयर,,,।

यूपी, स्मार्ट सिटी अयोध्या के लिए मिला प्रोजेक्ट, 13 साल के शीर्ष पर पहुंचा शेयर,,,।

नई दिल्ली. अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों पर है. राम मंदिर की वजह से अयोध्या में जो पर्यटकों की संख्या वहां पहुंचेगी उसे संभालने पर उनकी सुरक्षा के मद्देनजर रामनगरी को हाईटेक भी बनाया जा रहा है.इसलिए अयोध्या को स्मार्ट सिटी बनाने का काम तेजी से चल रहा है. इसी काम के लिए एलाइड डिजिटल सर्विसेज नाम की एक कंपनी को एक ठेका मिला है. इसके बाद से कंपनी के शेयरों में तेज बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

कंपनी को अयोध्या स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में सिस्टम इंटीग्रेटर के लिए चुना गया है. एलाइड डिजिटल अयोध्या में ITMS कंट्रोल रूम और सीसीटीवी सर्विलांस का इंटीग्रेशन करेगी. कैपिटल एक्सपेंडिचर का काम 3 महीने में पूरा हो जाएगा. इसके अलावा कंपनी 5 साल तक के ऑपरेशन और मेंटनेंस का काम करेगी. इस प्रोजेक्ट का लक्ष्य प्रशासनिक क्षमता और सुरक्षा बढ़ाना है।

शेयरों में तेज उछाल

अलाइड डिजिटल के शेयर एक महीने में 46.13 फीसदी तक बढ़ चुका है. पिछले एक साल में इस शेयर में करीब 100 फीसदी की बढ़त दिख रही है. आपको बता दें कि 16 जनवरी को यह शेयर अपने 52 हफ्तों के हाई पर पहुंच गया था. कंपनी के शेयर 190 रुपये से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं और इसका 52 हफ्तों का हाई196 रुपये है. साल 2010 के मध्य तक यह शेयर इस स्तर पर था लेकिन उसके इसमें जबरदस्त गिरावट आई जो 2021 के अंत में जाकर सुधरी. अब अयोध्या स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में कंपनी को काम मिलने के बाद शेयर 2021 वाले स्तर से तो ऊपर निकला ही 2011 के बाद से अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया।

क्या है जानकारों की राय

बाजार जानकारों का मानना है कि शेयर का वैल्युएशन काफी महंगा है. शेयर 100 के पीई मल्टीपल पर नजर आ रहा है. हालांकि, कंपनी ने सोलापुर स्मार्ट सिटी और लखनऊ सेफ सिटी प्रोजेक्ट सफलता पूर्वक काम किया है. इसकी 85 फीसदी कमाई सरकारी प्रोजेक्ट से ही होती है. इस शेयर में पिछले कुछ महीनों से मजबूती देखने को मिल रही है।