22 जनवरी को जारी होगा राम मंदिर वाला ये 500 का नोट, क्या है वायरल फोटो का सच?... आइए जानते है, पड़ताल का सच्चाई,,,।
अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसे लेकर देशभर में उत्सव का माहौल है। लेकिन इस समारोह से पहले इंटरनेट पर अयोध्या और राम मंदिर को लेकर तमाम तरह की पोस्ट्स वायरल हो रही हैं। जिनमें से कई फेक साबित हो रहे हैं। अब 500 रुपये के नोट की एक तस्वीर सामने आई है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि नई सीरीज का यह नोट 22 जनवरी को जारी किया जाएगा। इसमें महात्मा गांधी की जगह भगवान राम दिखाई दे रहे हैं।
आइए जानते हैं कि इस फोटो की सच्चाई क्या है, क्या है दावा?
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर 500 रुपये के नए नोट की जो कथित तस्वीर वायरल हुई है, उसमें महात्मा गांधी, चश्मा और लाल किला की जगह भगवान राम, राम मंदिर और धनुष बाण की तस्वीर दिखाई गई है। इस तस्वीर को शेयर कर एक्स यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह नोट राम मंदिर के उद्घाटन के मौके पर यानि 22 जनवरी को जारी किया जाएगा।
लेकिन 'केसरी न्यूज नेटवर्क' ने फैक्ट चेक में इसे गलत पाया। भगवान राम की तस्वीर के साथ वायरल हो रहे 500 के नोट की तस्वीर पूरी तरह से फेक है। जब आप वायरल फोटो पर गौर फरमाएंगे, तो आपको वहां @raghunmurthy 07 नाम का एक एक्स अकाउंट नजर आएगा।
हमें एक्स यूजर की वो मूल ट्वीट भी मिल गई, जिसकी तस्वीर को लोग अब बार-बार अपने अकाउंट पर शेयर कर रहे हैं। हालांकि, जब यूजर ने देखा कि मामले ने तूल पकड़ लिया है, तो उसने एक के बाद एक ट्वीट करके स्पष्ट किया कि यह तस्वीर उसने ही एडिट की थी, लेकिन लोग गलत मैसेज के साथ इसे शेयर कर रहे हैं।