Headlines
Loading...
प्रयागराज/नैनी :: भगवान श्री राम के चरणों में अपनी समर्पण निधि अर्पण करने के बाद, 22 जनवरी को देव दीपावली भव्य तरीके से मनाने की मुस्लिम समुदाय लोगो से कर रहे हैं अपील,,,।

प्रयागराज/नैनी :: भगवान श्री राम के चरणों में अपनी समर्पण निधि अर्पण करने के बाद, 22 जनवरी को देव दीपावली भव्य तरीके से मनाने की मुस्लिम समुदाय लोगो से कर रहे हैं अपील,,,।

श्रीराम मंदिर के दानवीर एजाजुद्दीन अहमद ने अपनी समर्पण निधि व श्रीराम ज्योति दीपावली प्रचार के लिए दिया-दियाली, रुई और तेल वितरित कर 22 जनवरी को श्रीराम ज्योति जलाने की कर रहे हैं सभी से अपील......

एजाजुद्दीन व सरदार पतविंदर सिंह की जोड़ी ने राष्ट्र एकता, सद्भावना के कई कीर्तिमान अपने नाम किया......

प्रयागराज /नैनी :: जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए मजहबी दीवारें टूट रही हैं। संगम नगरी के मुस्लिम दानवीरों ने मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि अर्पित कर अपना नाम अमर कर लिया है। इन दान दाताओं की इच्छा है कि देश दुनिया से अयोध्या आने वाले भक्तों के चरण सबसे पहले जहां पड़े उसी जगह उनके पसीने की गाढी कमाई खर्च हो। 

समर्पण निधि अर्पित करने के पीछे अपनी भावना को "केसरी न्यूज नेटवर्क" को साझा करते हुए कहते हैं कि उनकी हसरत है की रामलला के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों के प्रथम चरण मंदिर के जिस जगह पड़े वहीं उनके पैसे खर्च हो। 

सभी मुस्लिम समुदाय रामलला के विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर बेहद उत्साहित है। वह कहते हैं की समर्पण निधि अर्पित कर उन्हें बेहद सुकून मिला है। और भगवान श्रीराम के चरणों में उनका बाकी जीवन समर्पित है।

एजाजुद्दीन व सरदार पतविंदर सिंह की जोड़ी ने राष्ट्र एकता,सद्भावना के कई कीर्तिमान दोनों ने अपने नाम जोड़े हैं। पिछले कई दिनों से जरूरतमंद, समाज के आखिरी पंक्ति में खड़े परिवारों के मध्य 22 जनवरी को श्रीराम ज्योति जल सके, इसके लिए साइकिल व पदयात्रा करते हुए, और पानी बरसाते में घर-घर पहुंच कर दिया-दियाली, रुई और तेल वितरित कर रहे हैं।