केसरवानी वैश्य नगर महिला सभा वाराणसी द्वारा शनिवार को मंडुआडीह के वृन्दावन पैलेस में श्री राम उत्सव का हुआ आयोजन,,,।
केसरवानी वैश्य नगर महिला सभा वाराणसी द्वारा शनिवार को मंडुआडीह के वृन्दावन पैलेस में श्री राम उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अर्चना केसरी ने गणेश वन्दना से किया।
अध्यक्ष मंजेश केसरवानी ने कहा कि हम सभी का परम सौभाग्य है कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने आने प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी हो रहे हैं। प्रभु श्री राम के जीवन चरित्र पर आधारित नृत्य, संगीत व भजनों ने सभी को भाव विभोर कर दिया। पल्लवी, श्वेता, सुधा, प्रियंका ने राम स्तुति पर ग्रुप डांस प्रस्तुत किया। सुधा केसरवानी ने भजनों की प्रस्तुति दी।
ज्योत्सना,सोनम, शिवानी, सुनीता ने नृत्य प्रस्तुत दी।इस अवसर पर छोटे छोटे बच्चों द्वारा श्री राम पंचायतन के पात्रों की वेषभूषा में सभी को भाव विह्वल कर दिया।
सारिका ने सफलतापूर्वक संचालन व पल्लवी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।