Headlines
Loading...
गंगा- मही नदी के संगम पर गंगा महाआरती का आयोजन:बनारस के बटुकों ने की महाआरती,,,।

गंगा- मही नदी के संगम पर गंगा महाआरती का आयोजन:बनारस के बटुकों ने की महाआरती,,,।

बिहार, छपरा :: सारण की हासिलपुर पंचायत के बभनगांवा में पतित पावनी गंगा और मही नदी का पवित्र संगम है। सोनपुर के डुमरी में सोमवार की देर शाम गंगा महाआरती का आयोजन किया गया। इस आयोजन मे बड़ी संख्या मे श्रद्धांलुओं ने भाग लिया। 

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ, जिसमें काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

आयोजन में मुख्य अतिथि स्थानीय सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने शिरकत की। 

बता दें कि बाभनगांव घाट पर गंगा आरती का विशेष रूप से आयोजन हर साल 15 जनवरी को किया जाता है। इस दौरान दूर-दूर से ग्रामीणों में भक्ति रस में जमकर गोता लगाया। 

यहां बनारस के ब्राह्मणों द्वारा गंगा महाआरती का भव्य आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सांसद रूडी ने कहा कि प्राचीन काल से ही इस संगम की सांस्कृतिक महत्ता रही है। हर साल मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालु इस पवित्र संगम मे डुबकी लगाते हैं और भगवान सूर्य की आराधना करते हैं।