Headlines
Loading...
नईदिल्ली :: कभी जिनके एक इशारे पर रुक जाते थे सारे विमान, वही शख्स अब स्टेशन पर करते दिखे ट्रेन का इंतजार,,,।

नईदिल्ली :: कभी जिनके एक इशारे पर रुक जाते थे सारे विमान, वही शख्स अब स्टेशन पर करते दिखे ट्रेन का इंतजार,,,।

नई दिल्ली, ब्यूरो। अशोक गजपति राजू की तस्वीर इन दिनों खूब वायरल हो रही है, जिसमें वह हैदराबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में बिल्कुल आम लोगों की तरह बैठे नजर आ रहे हैं। राजू विजयनगरम राज घराने से आते हैं और केंद्र सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्रालय संभाल चुके हैं। तब उनके ही दिशानिर्देश पर सारी विमान कंपनियां चला करती थीं। ऐसे में उनकी इस तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जहां लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के आधिकारिक अकाउंट से यह तस्वीर शेयर की गई है, जिसमें नीली जैकेट पहने 72 साल के राजू अपने परिवार के साथ बैठकर ट्रेन का इंतजार करते दिख रहे हैं। टीडीपी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'अशोक गजपति राजू, अपने आप में एक राजा है। हैदराबाद रेलवे स्टेशन पर एक आम आदमी की तरह घर वापस जाने के लिए ट्रेन का इंतज़ार करते दिखे। वह ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के प्रतीक हैं, हमेशा वही करते हैं जो लोगों के लिए सबसे अच्छा होता है। सत्ता उसे कभी भ्रष्ट नहीं कर सकी। यह आपके लिए तेलुगु देशम है!'

इस पोस्ट को शेयर करने के बाद से अब तक साढ़े चार हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और करीब एक हजार बार रिट्वीट किया गया है, जहां लोग राजू की इस सादगी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'मैं उन्हें विजयनगरम की सड़कों पर कई बार बिना किसी सुरक्षा के उन्हें घूमते देखा है।'

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'एक शाही परिवार से होने के बावजूद, वह सार्वजनिक जीवन में सादगी और ईमानदारी में विश्वास करते थे। आम आदमी की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए निर्वाचित निकायों में ऐसे गुणों की सख्त जरूरत है।' एक तीसरे शख्स ने लिखा, 'सरलता का आदमी, ज़मीन से जुड़ा जीवन जीना।'