Headlines
Loading...
आज राष्ट्रीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा लवकुश होटल हरतीरथ वाराणसी में एक पत्रकार वार्ता का  आयोजन, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनूप शुक्ला जी का हुआ जोरदार स्वागत,,,।

आज राष्ट्रीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा लवकुश होटल हरतीरथ वाराणसी में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनूप शुक्ला जी का हुआ जोरदार स्वागत,,,।


वाराणसी, (ब्यूरो)। :: दिनांक: 18/01/2024

आज राष्ट्रीय प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल द्वारा लवकुश होटल हरतीरथ वाराणसी में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनूप शुक्ला जी का जोरदार स्वागत हुआ। 

उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनूप शुक्ला की उपस्थिति में व्यापारियों के हित में सभी पदाधिकारी की एक संगोष्ठी भी आयोजित की गई, जिसमें विचार विमर्श हुआ कि सभी प्रतिनिधिमंडल एकजुट होकर माननीय मुख्यमंत्री सीएम योगी से मिलकर व्यापारियों के हित के लिए गुहार लगाएंगे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनूप शुक्ला ने बताया की आज व्यापारी परेशान है ऑन लाइन शॉपिंग से सभी का व्यापार प्रभावित हो रहा हैं। व्यापारियों का उत्पीड़न भी बढ़ रहा है और व्यापारियों की हत्या और उनके साथ लूट की घटनाएं हुई हैं। इन घटनाओं और समस्याओं के समाधान हेतु हम  व्यापारीजन तत्काल व्यापारी आयोग गठन, बीमा, जी एस टी को दो स्लैब में लाने, मंडी शुल्क समाप्ति, व्यापारियों का प्रतिशत के अनुसार राजनैतिक हिस्सेदारी समेत अन्य प्रमुख मांगों को पुरजोर तरीके से उठाने के लिए व्यापारी महाकुंभ 2024 का आयोजन दिनांक 28 जनवरी को     सहकारिता भवन विधानसभा मार्ग लखनऊ में किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के सभी जनपदों के व्यापारी नेता बड़ी संख्या में उपस्थित हो कर अपनी मांगों को रखेंगे।

प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल द्वारा तय हुआ कि मांगों के संदर्भ में एक प्रतिनिधि मंडल मा० राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनूप शुक्ला जी के नेतृत्व में मा० मुख्यमंत्री जी से मुलाकात करेगा। 

राष्ट्रीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष द्वारा और सर्व सम्मति से पारसनाथ केशरी को वाराणसी महानगर उपाध्यक्ष मनोनित किया गया। 

उक्त कार्यक्रम में बदरुद्दीन अहमद, सुनील शुक्ला, ‌राजेश‌ उपाध्याय मनिषा जैन, आनन्द पांडेय, मानिक चंद पांडेय, ‌किसन जायसवाल, राजेश केशरी, गिरिजेश मिश्रा, विनोद शर्मा, श्रुति जैन, पारसनाथ केशरी, रवि शंकर केशरी , समेत प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।