Headlines
Loading...
भंडाफोड़ न्यूज महराजगंज :: नेपाल का कबाड़ी, इंडियन कस्टम विभाग को लगा रहा करोड़ों का चूना, जानिये ये बड़ा फर्जीवाड़ा,,,।

भंडाफोड़ न्यूज महराजगंज :: नेपाल का कबाड़ी, इंडियन कस्टम विभाग को लगा रहा करोड़ों का चूना, जानिये ये बड़ा फर्जीवाड़ा,,,।

सोनौली (महराजगंज) :: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और राम मंदिर को उडाने की मिली धमकी को लेकर भले ही मंडल का प्रशासनिक अमला नेपाल बार्डर तक सक्रियता बरत रहा हो किंतु प्रशासन के नाकों तले वाहन के फर्जीवाड़ा करके कस्टम को लाखों का चूना लगाने वाले जैसे गंभीर अपराध आज भी खुलेआम संचालित हो रहे है।बड़े अपराध की साजिश विफल

ऐसा ही एक मामला नेपाल के धनुषा जिला की पुलिस टीम की सक्रियता के कारण उजागर हुआ है। भारतीय वाहनों पर फर्जी नेपाली नंबर प्लेट लगाकर बड़े अपराध को अंजाम देने की साजिश विफल हो गई। नेपाली नंबर प्लेट वाले चार लग्जरी वाहनों को पुलिस ने बरामद किया है। सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। 

धंधे के मास्टर माइंड कबाड़ी

"केसरी न्यूज नेटवर्क" टीम को नेपाल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नेपाल के महोतरी जलेश्वर नगर पालिका वार्ड तीन के निवासी मुख्तार अंसार एवं लोहार पटटी नगर पालिका वार्ड 6 के निवासी अनसारूल कबाडी इस धंधे के मास्टर माइंड हैं। 

नेपाल पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह अपने साथियों के साथ भारत में जाकर चार पहिया वाहनों की खरीद करते हैं और ऐसे वाहनों पर कबाड में काटी गई नेपाल के वाहनों के नंबर प्लेट को लगाकर उन्हें आसानी से बेच देते हैं। 

नंबर प्लेट और चेसिस नंबर से फर्जीवाड़ा

पुलिस को जब शक हुआ तो नंबर प्लेट और चेसिस नंबर के जांच में सारा फर्जीवाडा उजागर हो गया। गिरफतार सात लोगों से पूछताछ करने पर उन्होंने आठ भारतीय वाहनों का नंबर प्लेट बदल बिक्री करने की बात स्वीकार की है। 

फर्जी नंबर प्लेट वाले वाहन 

जिस प्रकार नेपाल में पेटोलियम पदार्थों के सस्ता होने के कारण इसकी खरीद फरोख्त के मामले सामने आते रहते हैं उसी प्रकार भारत के वाहनों की खरीद कर जब फर्जी नंबर प्लेट से नेपाल की सडकों पर वाहन दौडाए जा सकते हैं तो ऐसे नेपाल के वाहन भारत की सडकों पर भी खुलेआम घूम रहे होंगे, प्रशासन को इस बिंदु पर भी गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है। 

नेपाल में भारतीय वाहन 

नेपाल भैरहवां के कैसीनो और नेपाल जा रहे भारतीय पर्यटकों को नेपाल में फर्जी नंबर प्लेट की सुविधा तो नहीं दी जा रही है। सूत्रों की मानें तो ऐसा भी हो सकता है कि एक दिन के भंसार पर कई दिनों तक नेपाल में भारतीय वाहनों का ठहराव कराया जा रहा हो, और वापसी पर पुनः भारतीय नंबर दर्ज कर दिए जाते हों। प्रशासन को इस बिंदु की भी जांच अवश्य करनी चाहिए।