कानपुर शहर में जाम की समस्या से मिलेगी अब निजात, सुधरेगी ई-रिक्शा की बिगड़ी चाल,,,।
कानपुर। चौराहों व प्रमुख सड़क मार्गों को जाम से मुक्ति दिलाकर सुगम यातायात के लिए मंडलायुक्त अमित गुप्ता और पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने कमान संभाल ली है। जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों की टीमें उतारकर यातायात की अराजकता रोकी जाएगी।
इसके लिए फिर से कारणों पर अध्ययन होगा। पहले चरण में 15 प्रमुख चौराहों, पार्किंग और ई-रिक्शा की समस्या पर काम होगा। एक महीने में स्थानीय कमेटियों की रिपोर्ट के आधार पर बदलाव लाकर यातायात में सुधार किया जाएगा।
चौराहों पर सबसे पहले होगा काम
मंडलायुक्त के शिविर कार्यालय स्थित सभागार में उच्च स्तरीय यातायात संचालन समिति की बैठक में तय हुआ कि सबसे पहले पुलिस विभाग सुगम यातायात के लिए प्रमुख चौराहों पर सुधारात्मक कार्य कराए। इसके लिए प्रस्तुतीकरण भी किया गया। पूर्व में शहर में यातायात सुधार के लिए किए गए प्रयासों पर फिर से अध्ययन कर बारीकी से हर बिंदु पर काम कराएं। इसके लिए एक कमेटी बनाई गई है।
चौराहे से 100 मीटर दूर खड़े हों ई-रिक्शा व ऑटो
ऑटो व ई-रिक्शा के लिए पिक एंड ड्राप प्वाइंट चौराहों से 100 मीटर दूर तय कर दिए जाएं। इसका कड़ाई से पालन कराने के लिए पुलिस की जिम्मेदारी तय हो। निर्धारित प्वाइंट पर सवारी बैठाने व उतारने में अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई की जाए। एक कमेटी बनाई गई है, जो यह तय करेगी कि किन मार्गों पर ई-रिक्शा चलाए जाएंगे और कहां प्रतिबंधित होंगे।
इन बिंदुओं पर होगा काम
* ऑटो व ई-रिक्शा के लिए अध्ययन कर नियम बनें, रूट चिह्नित कर संचालन कराएं।
* चिह्नित चौराहों व प्वाइंटों में सुधारात्मक कार्यों के लिए समितियों का गठन करे। * संबंधित विभागों के स्थानीय अधिकारी शामिल हों।
* स्थानीय कमेटियां अपने-अपने विभागों को सुधार के बिंदु देकर बदलाव लाएं।
* बसों की पार्किंग के लिए नगर निगम की ओर से चिह्नित पार्किंग विकसित की जाएं। * पार्किंग करने वालों से निर्धारित किराया वसूलें।
* सभी पार्किंग का शत-प्रतिशत उपयोग हो। * पार्किंग के आसपास अभियान चलाकर अवैध ढंग से वाहन खड़ा करने वालों पर कार्रवाई हो।
* अतिक्रमण हटाने के बाद दोबारा नहीं होने देने की व्यवस्था रहे।
* चौराहों पर स्लिप रोड विकसित कर फ्री लेफ्ट टर्न बनाएं।
प्रमुख चौराहों पर जाम का मुद्दा गूंजा
मीडिया ने हाल ही में रामादेवी चौराहा, गोविंदनगर में नंदलाल व चावला मार्केट चौराहा पर उठाई गई भीषण जाम यातायात समस्या की गूंज भी बैठक में रही। यहां विशेष निगाह रखकर समस्या निराकरण पर सहमति बनी। तय हुआ कि एक माह के भीतर शहर में बदलाव लाया जाएगा।
15 चौराहों पर जाम का निकाला जाएगा हल
इसी तरह टाटमिल, जरीब चौकी, नौबस्ता, वीआईपी रोड, सीटीआइ, विजय नगर, बर्रा बाईपास, पनकी-भौंती, जाजमऊ समेत अधिक जाम वाले 15 चौराहों पर विशेष फोकस कर स्थायी हल निकाला जाए।
बैठक में ये रहे उपस्थित
संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी, जिलाधिकारी विशाख जी, केस्को एमडी सैमुअल पाल, नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन, डीसीपी यातायात आरती सिंह, डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार, डीसीपी पश्चिम विजय ढुल, डीसीपी पूर्वी तेज स्वरूप, एडीएम सिटी डा. राजेश कुमार।