Headlines
Loading...
यूपी में अगले तीन हफ्ते में तीन-तीन दिन की तीन बार छुट्टी का मौका, वीकेंड का मजा हो रहा है दोगुना,,,।

यूपी में अगले तीन हफ्ते में तीन-तीन दिन की तीन बार छुट्टी का मौका, वीकेंड का मजा हो रहा है दोगुना,,,।

यूपी में अगले तीन हफ्ते में तीन-तीन दिन की तीन बार छुट्टी का मौका मिल रहा है। सभी छुट्टियां वीकेंड पर मिल रही हैं। ऐसे में सरकारी या प्राइवेट नौकरी वाले कर्मचारियों हों या अपना रोजगार करने वाले कारोबारी, सभी ने वीकेंड का प्लान लंबा बनाना शुरू कर दिया है। 

कुछ लोगों ने अपने ही जिले में आउटिंग करने और पिकनिक का प्लान बना लिया है तो कुछ लोग आसपास के जिलों में घूमने-फिरने का प्रोग्राम बनाने लगे हैं। वैसे तो केंद्र सरकार के कुछ विभागों में हर शनिवार और रविवार छुट्टी रहती है। कुछ सरकारी संस्थानों में सेकेंड और फोर्थ सैटरडे की छुट्टी होती है। 

इन छुट्टियों के साथ ही गणतंत्र दिवस, मकर संक्रांति और रामलला प्राण प्रतिष्ठा की छुट्टियां मिल रही हैं। इस महीने बचे 19 दिनों में पांच दिन की तो आफिशियल छुट्टी है। इसमें तीन संडे, दो सैटरडे (सेकेंड और फोर्थ) हैं। इसके साथ ही मकरसंक्रांति, रामलला प्राण प्रतिष्ठा उत्सव और गणतंत्र दिवस की छुट्टी सैटरडे और संडे के साथ जुड़ कर आ रही हैं।

इस बार संयोग से मकर संक्रांति और रामलला प्राण प्रतिष्ठा उत्सव की छुट्टी सोमवार को है। गणतंत्र दिवस शुक्रवार को है। इसी हफ्ते 13 जनवरी को सेकेंड सैटरडे और 14 जनवरी को संडे की छुट्टी के साथ ही 15 जनवरी को मकर संक्रांति की छुट्टी मिल रही है। अगले हफ्ते 21 जनवरी को संडे की छुट्टी और 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के कारण सार्वजनिक अवकाश की घोषणा हो गई है।

जिन लोगों की शनिवार-रविवार छुट्टी होती है उनके लिए तो कोई दिक्कत नहीं है। जिनकी सभी शनिवार छुट्टी नहीं होती वह 20 जनवरी शनिवार को एक दिन की छुट्टी लेकर तीन दिन के अवकाश का मौका ले सकते हैं। इसी तरह अंतिम हफ्ते में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस शुक्रवार को है। 27 जनवरी को फोर्थ सैटरडे और 28 जनवरी को संडे की छुट्टी है। यानी इस हफ्ते भी आराम से तीन दिन की छुट्टी मिल रही है। इस समय मौसम भी इस तरह का है कि छुट्टी का आनंद दोगुना किया जा सकता है।

यूपी के ज्यादातर जिलों में इस समय ठंड जरूर है लेकिन इतनी भी नहीं है कि छुट्टी का आनंद न लिया जा सके। अयोध्या, काशीस, मथुरा और आगरा में इस दौरान लोगों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद जताई जा रही है। इसकी बानगी भी देखने को मिल रही है। ज्यादातर होटल गेस्ट हाउसों में बुकिंग तेजी से हो रही है। ट्रेनों में वेटिंग दिखाई देने लगी है। योगी सरकार ने पर्यटकों की सुविधा के लिए कई ऐलान भी पिछले दिनों किए थे। अफसरों को भी पर्यटकों की सुविधा के लिए तैयार रहने को कहा गया है।