IND vs AFG दूसरा टी 20 :: विराट कोहली ने रचा इतिहास, दुनिया का कोई क्रिकेटर नहीं कर सका था ऐसा,,,।
India vs Afghanistan, 2nd T20 Virat kohli: इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ छह विकेट से दूसरे टी-20 मुकाबले को जीत लिया है। दूसरा टी-20 मुकाबला जीतने के साथ ही भारत ने सीरीज में अजय बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्ले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 172 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 15.4 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।
यशस्वी ने बनाए सबसे अधिक रन: भारत की तरफ से इस मुकाबले में यशस्वी जयसवाल और शिवम दुबे ने मैच विनिंग पारी खेली। यशस्वी ने सबसे अधिक 68 रन बनाए तो वहीं शिवम दुबे के बल्ले से नाबाद 63 रनों की पारी निकली। शिवम दुबे ने 196.18 की स्ट्राइक रेट के साथ महज 32 गेंद में 63 रन जड़ने में कामयाबी हासिल की।
कोहली ने बनाए इतने रन: वहीं 14 महीने बाद मैदान पर टी-20 फॉर्मेट में वापसी करने वाले विराट कोहली ने भी 16 गेंदो में 29 रनों बनाने का काम किया इस दौरान का स्ट्राइक रेट 181.25 का रहा। रोहित शर्मा और जितेश शर्मा इस मुकाबले में खाता नहीं खोल पाए। विराट कोहली ने 29 रन बनाने के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
कोहली ने पूरे किए 2000 रन: टी-20 इंटरनेशनल में विराट कोहली ने चेज करते हुए 2000 रन पूरे कर लिए हैं। विराट कोहली के नाम टी-20 में 2012 रन हो गए हैं। विराट कोहली से ज्यादा पॉल स्टर्लिंग ने चेज करते हुए 2074 रन बनाए हैं। पॉल स्टर्लिंग के इस रिकॉर्ड को भी विराट कोहली जल्द ही तोड़ देंगे। विराट कोहली के बाद ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर का नाम है। वॉर्नर ने चेज करते हुए टी-20 इंटरनेशनल में 1788 रन बनाए हैं।
Aaj Ka Match Kon Jeeta: आज का मैच कौन जीता, अफगानिस्तान vs भारत
बने दुनिया के पहले खिलाड़ी: विराट कोहली तीनों ही फॉर्मेट में टारगेट को चेज करते हुए 2000 से अधिक रन बना चुके हैं। ऐसा कारनामा करने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने टेस्ट वनडे में भी टारगेट को चेज करते हुए 2000 से अधिक रन बनाए हैं।