Headlines
Loading...
IND vs AFG 3rd T20: रोहित ने शतक,रिंकू सिंह के आतिशी अर्धशतक,भारत 212/4 विकेट, अफगान212/6, दो सुपरओवर में जीता भारत,,,।

IND vs AFG 3rd T20: रोहित ने शतक,रिंकू सिंह के आतिशी अर्धशतक,भारत 212/4 विकेट, अफगान212/6, दो सुपरओवर में जीता भारत,,,।

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 212 रन लगाए हैं। रोहित शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 69 गेंदों पर 121 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि रिंकू सिंह ने 39 गेंदों पर 69 रन जड़े। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 190 रन की अटूट पार्टनरशिप जमाई।

वैसे देखा जाए तो एक समय भारत ने अपने चार विकेट 22 रन पर खो दिए थे, उस समय क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए महारथी रिंकू सिंह आए और उन्होंने अपने कप्तान रोहित शर्मा का बखूबी साथ निभाया, और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दोनों ने रिकॉर्ड 190 रन की साझेदारी पांचवें विकेट के लिए कर दी। और भारत का स्कोर जो एक समय 100 रन भी नहीं बन सकते की उम्मीद थी दोनों ने मिलकर करते हुए ताबड़तोड़ 200 के पार 212 रन बनाएं। आखिरी चार ओवरों में ताबड़तोड़ 64 रन दोनों ने जोड़े।

बेंगलुरू में रोहित शर्मा का साथ देने के लिए पांचवे नंबर पर आए रिंकू सिंह ने 39 गेंदों में 6 छक्के और 2 चौकों की मदद से 69 रनों की बड़ी पारी खेली। इस दौरान एक बार फिर रिंकू ने फिनिशर का किरदार निभाया। उन्होंने करीम जनत के आखिरी ओवर की आखिरी 3 गेंदों पर लगातार 3 बड़े छक्के जमा दिए।

अफगानिस्तान ने भी 213 रन के लक्ष्य को पाने के लिए उसके दोनों ओपनर गुरबाज और इब्राहिम बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। और नॉट आउट रहते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दोनों भी क्रीज पर डटे हैं। गुरबाज 25 गेंद पर 30 और इब्राहिम 26 गेंद को 37 रन बनाकर क्रिज पर हैं अफगानिस्तान का स्कोर 10 ओवर में 85 रन बिना विकेट खोए बनाए है। ग्यारहवें ओवर में अफ़गानिस्तान का पहला विकेट 93 रन पर गिरा। 
दूसरा विकेट अफगानियो का रन आउट के रूप में 93 रन पर गिरा।
167 रन पर अफ़गानिस्तान का पांचवां विकेट रन आउट के रूप में 17.1 ओवर में गिरा। 

18 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 177 रन 5 विकेट रहा।

19 वें ओवर में अफगानिस्तान का छठा विकेट नजीबुल्लाह  के रूप में 182 के स्कोर पर गिरा।इस ओवर में 17 रन बने। अफगानिस्तान का स्कोर 6 विकेट पर 194 रन रहा। अब जीत के लिए उसे छह बॉल पर 19 रन चाहिए। 

बीसवा ओवर लेकर मुकेश कुमार आए। पहली गेंद वाइड बाल हुआ। उसके बाद गुलबदन ने चौका मारा। फिर मुकेश ने डाट गेंद डाली। मुकेश कुमार की तीसरी गेद वाइड बॉल हुई। इसी के साथ अफगानिस्तान के 200 रन पूरे हुए। अगली गेंद पर दो रन बने, अफगानिस्तान का स्कोर 6 विकेट पर 202 रन हुआ। इसके बाद गुलबदन ने अगली बाल पर छक्का मार कर अपना 50 रन पूरा किया जो सिर्फ 21 बाल में आए। इसके बाद मुकेश की जीत पर गुलबदन ने दो रन लिए और अपनी टीम का स्कोर 210 रन पर पहुंचाया, अब जीत के लिए सिर्फ तीन रन एक गेंद में चाहिए। आखरी बाल पर गुलबदन ने दो रन लिए और इस प्रकार स्कोर टाई हुआ और मैंच सुपर ओवर में पहुंचाया। गुलबदन ने 23 बल पर 55 रन बनाए और अंत तक नाट आउट रहे।

मैच का निर्णय सुपर ओवर में पहुंचा

सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान टीम की तरफ से गुरबाज और गुलबदन नईब बल्लेबाजी करने आए और भारत की तरफ से गेंदबाजी मुकेश कुमार को दी गई। और पहले ही जीत पर गुलबदन इक रन बनाकर रन आउट हो गए। और दूसरी गेद पर नबी ने एक रन बनाए। मुकेश कुमार की तीसरी गेद पर गुरबाज ने चौका मारा। चौथी गेद पर गुरबाज ने एक रन लिया। पांचवी गेद पर नवी ने छक्का मार कर अफगानिस्तान का स्कोर 13 रन एक विकेट किया। अंतिम बाल पर भारतीय टीम की लापरवाही से गुरबाज और नबी ने तीन रन बनाए इस प्रकार अफगानिस्तान का स्कोर 16 रन रहा। भारत को मैच जीतने के लिए सुपर ओवर में 17 रन बनाने होंगे।

भारत की तरफ से बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर कप्तान रोहित और जायसवाल आए और उन्होंने पहले गेद पर एक रन बना। दूसरी गेद पर यशस्वी ने एक रन बनाएं भारत का स्कोर दो बाल पर दो रन रहा। तीसरी गेद पर रोहित शर्मा ने छक्का मार कर भारत का स्कोर 8 रन किया। चौथी गेद पर रोहित शर्मा ने फिर छक्का मारा और भारत का स्कोर 4 बॉल पर 14 रन किया। पांचवी गेद पर रोहित शर्मा ने एक रन लिया, भारत का स्कोर 5 बॉल पर 15 रन रहा अब आखिरी गेंद पर दो रन बनाने होंगे। उमरजई ने अपना आखिरी गेंद फेंका और यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ एक रन लेकर फिर से दोबारा मैच को सुपर ओवर में पहुंचा दिया। यह मंजर कम ही मैचों में देखने को मिलता है कि दो-दो सुपर ओवर के बाद मैच का नतीजा निकला हो।

अब इस बार भारत पहले बल्लेबाजी करेगा और भारत की तरफ से रोहित शर्मा और रिंकू सिंह बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे
अफगानिस्तान की तरफ से गेंदबाजी करने की जिम्मेदारी फरीद अहमद ने उठाई है। पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने छक्का मारा। और दूसरी गेद पर चौका मारकर स्कोर 10 रन किया। तीसरी गेद पर सिर्फ एक रन लेकर बल्लेबाजी का मौका रिंकू सिंह को दिया। चौथी गेंद पर रिंकू सिंह विकेट के पीछे कैच आउट होकर चलते बने। अब संजू सैमसन बल्लेबाजी करने के लिए आए और पांचवी गेद पर संजू ने रोहित शर्मा को रन आउट करा कर भारत का दूसरा विकेट गिरा दिया जिससे भारतीय पारी वही 11 रन पर समाप्त हो गई और अफगानिस्तान को दूसरे सुपर ओवर में यह मैच जीतने के लिए सिर्फ 12 रन बनाने है। 
अफगानिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करने के लिए गुरबाज और नबी क्रीज पर आए। भारत की तरफ से गेंदबाजी की जिम्मेदारी रवि बिश्नोई ने अपने कंधों पर ली। पाली गेट पर रवि बिश्नोई की मोहम्मद नबी ने उठा कर मारा और रिंकू सिंह ने उसे कैच कर लिया। और जन्नत बल्लेबाजी करने के लिए आए और दूसरी गेद पर बिश्नोई ने एक रन दिया।
बिश्नोई की तीसरी गेद पर गुरबाज में उठाकर छक्का मारना चाहा लेकिन बाउंड्री लाइन पर कैच आउट होकर चलते बने इस प्रकार भारत यह दूसरा सुपर ओवर में पहुंचा हुआ मैच को जीत कर अपने नाम 3/0 से कर लिया। और इस प्रकार रोमांचक भरे मैच का एक सुपर अंत भारत की जीत के साथ हुआ।

T20 मैच के सुपर ओवर के इतिहास का यह रोमांचक मैच भारत ने जीत कर एक रिकॉर्ड बनाया है।

मैच संकलन एवं लेखन- (ए.के.केसरी) ।।