Headlines
Loading...
खराब अंपायरिंग स्तर Video: "वीरू..पहले ही दो 0 हैं", रोहित शर्मा को आया गुस्सा, Live मैच में अंपायर पर निकाली भड़ास,,,।

खराब अंपायरिंग स्तर Video: "वीरू..पहले ही दो 0 हैं", रोहित शर्मा को आया गुस्सा, Live मैच में अंपायर पर निकाली भड़ास,,,।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज अच्छी साबित नहीं हुई। इस सीरीज में कप्तान के रूप में तो उनकी वापसी हुई और टीम इंडिया ने जीत भी दर्ज की लेकिन रोहित का पहले दो मैचों में बल्ले से कोई योगदान नहीं रहा। दोनों ही मैचों में वो खाता खोले बिना आउट हो गए थे। ऐसे में तीसरे टी20 मैच में उन पर सबसे ज्यादा नजरें थीं कि क्या वो तीसरे मैच में खाता खोल पाएंगे? रोहित इसमें सफल जरूर रहे लेकिन उससे पहले थोड़ा ड्रामा भी हुआ, जिसके कारण भारतीय कप्तान को अंपायर पर गुस्सा आ गया क्योंकि उसकी गलती से रोहित पर जीरो की हैट्रिक का खतरा मंडराने लगा था।

मोहाली और इंदौर में खेले गए पहले और दूसरे टी20 मैच में रोहित शर्मा खाता भी नहीं खोल पाए थे। पहले मैच वो शुभमन गिल की गलती से रन आउट हो गए, जबकि दूसरे मैच में पहली ही गेंद पर आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में बोल्ड हो गए थे। ऐसे में रोहित भी चाहते थे कि वो 'डक' की हैट्रिक लगाने से बच जाएं। बेंगलुरु में तीसरे मैच में पहले बैटिंग का फैसला करने के बाद रोहित शर्मा को पहले ओवर में ही अपनी इस टेंशन को दूर करने का मौका मिला लेकिन अंपायर की एक गलती ने उनका नुकसान कर दिया।
फिर रोहित को आया गुस्सा

पारी के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही रोहित शर्मा स्ट्राइक पर आए। बाएं हाथ के पेसर फरीद अहमद की गेंद को रोहित ने लेग साइड पर फ्लिक किया और गेंद फाइन लेग पर 4 रनों के लिए चली गई। हालांकि अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने इसे लेग बाई दिया। अगली 2 गेंदों पर भी रोहित को रन नहीं मिला। पांचवीं गेंद पर फिर रोहित ने शॉट खेला लेकिन गेंद पर थाई पैड से लग कर 4 रनों के लिए चली गई। आखिरी गेंद पर भी रोहित खाता नहीं खोल सके। इस तरह 5 गेंदों पर रोहित का स्कोर 0 ही था। फिर अगले ओवर में कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। दूसरे ओवर की पहली गेंद पर यशस्वी ने 1 रन लिया और रोहित स्ट्राइक पर आए। क्रीज पर पहुंचते ही रोहित ने अंपायर वीरेंद्र शर्मा पर अपनी नाराजगी का इजहार किया और उनकी गलती बताई। रोहित ने कहा, वीरू, थाई पैड दिया था क्या पहला बॉल? इतना बड़ा बैट लगा था भाई, एक तो पहले ही दो 0 पर हूं।

कोहली-सैमसन हुए लापरवाही में 0 शिकार

आखिरकार इस ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित ने 1 रन लेकर अपना खाता खोला और लगातार 3 बार जीरो पर आउट होने से बच गए। कुल मिलाकर रोहित को पहला रन बनाने में 7 गेंदों का इंतजार करना पड़ा। हालांकि इस बार भी टीम इंडिया में 'गोल्डन डक' (पहली गेंद पर आउट) आउट हो गए। बेंगलुरु के अपने IPL वाले होम ग्राउंड पर खेल रहे विराट कोहली पहली ही गेंद पर आउट हो गए। अपने करियर में पहली बार कोहली टी20 इंटरनेशनल में गोल्ड डक पर आउट हुए। वहीं इस मैच के लिए टीम में शामिल किए गए संजू सैमसन भी गोल्डन डक पर आउट हुए।