शुक्रवार को पहली बार ट्रैफिक की कमान महिला पुलिस के हाथ, सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक शहर,देहात में हर तिराहे,चौराहे पर रही तैनात,,,।
वाराणसी में शुक्रवार को तिराहों, चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था बदली-बदली नजर आई। यातायात व्यवस्था की कमान महिला पुलिस के हाथ थी। रोज की तरह वाहनों का दबाव था लेकिन व्यवस्थाएं दुरुस्त थीं। जेब्रा लाइन के पास वाहनों रुक रहे थे, सवारी वाहनों की मनमानी भी नहीं दिखी।
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने महिला पुलिसकर्मियों की प्रतिभागिता कार्यालयीय कामकाज के अलावा आमजन से जुड़ी व्यवस्थाओं में भी करने के लिए यह प्रयोग किया।
इसी के तहत शुक्रवार को पहली बार ट्रैफिक की कमान महिला पुलिस के हाथ दी गई। सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक शहर में हर तिराहे, चौराहे से लेकर देहात क्षेत्र की मुख्य सड़कों पर महिला पुलिसकर्मियों ने ट्रैफिक के संचालन का जिम्मा संभाला। ट्रैफिक सिग्नल के अनुसार लोगों को रोकने से लेकर नियम तोड़ने वालों को ताकीद करने तक, नियमों का उल्लंघन करने पर चालान की कार्रवाई भी की। गोदौलिया चौराहे पर एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक के नेतृत्व में महिलापुलिसकर्मियों ने ट्रैफिक व्यवस्था संभाली।
शहर के कैंट, कचहरी गोलघर, मिंट हाउस चौराहा, पुलिस लाइन तिराहा, पांडेयपुर चौराहा, चौकाघाट, अंधरापुल, मैदागिन, विश्वेश्वरगंज, गोलगड्डा, गोदौलिया, गिरजाघर, सोनारपुरा, लंका, भिखारीपुर, लहरतारा, मंडुवाडीह, चांदपुर, सारनाथ समेत शहर के सभी तिराहे-चौराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था में लगी रहीं।
पुलिस आयुक्त के निर्देश पर शाम पांच से रात आठ बजे के बीच थानावार महिला पुलिस कर्मी क्षेत्र में थाना प्रभारियों के साथ गश्त पर भी निकलीं।