पेट्रोल डीजल पर बड़ा अपडेट :: पेट्रोल, डीजल की कीमत में आचार संहिता लागू होने के ठीक पहले 15.3 रुपये तक की कटौती,,,।
Petrol- Diesel Price: मोदी सरकार ने केंद्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप के लिए बड़ा ऐलान किया है। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से कुछ घंटे पहले सरकार ने लक्षद्वीप में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 15 रुपये से ज्यादा की कटौती की है।लक्षद्वीप के एंड्रॉट और कालपेनी द्वीप में 15.3 रुपये और कवरत्ती और मिनिकॉय में 5.2 रुपये प्रति लीटर की दर से कीमतें कम की गई हैं।
क्या कहा सरकार ने
पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से एक ट्वीट में बताया गया है कि इंडियन ऑयल ने लक्षद्वीप द्वीप समूह के एंड्रोट और कल्पेनी में पेट्रोल-डीजल के दाम पर 15.3 रुपये प्रति लीटर और कावारत्ती और मिनिकॉय में 5.2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। लक्षद्वीप में इंडियन ऑयल चार द्वीपों कवरत्ती, मिनिकॉय, एंड्रोट और कल्पेनी को पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति कर रहा है। कवारत्ती और मिनिकॉय में खुदरा दुकानों को फ्यूल डिपो से सीधे पाइपलाइनों के माध्यम से आपूर्ति की जाती है। वहीं, एंड्रोट और कल्पेनी को कावारत्ती डिपो से बैरल के माध्यम से आपूर्ति की जाती है। लक्षद्वीप के सभी द्वीपों पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब पेट्रोल के लिए 100.75 रुपये/लीटर और डीजल के लिए 95.71 रुपये/लीटर होंगी।
देशभर में 2 रुपये कटौती
बीते गुरुवार को देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 2 रुपये कम कर दी गई थीं। इस कटौती के बाद अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 94.72 रुपये प्रति लीटर है, जो दो दिन पहले 96.72 रुपये प्रति लीटर थी। वहीं डीजल 87.62 रुपये में मिल रहा है, जो दो दिन पहले 89.62 रुपये प्रति लीटर थी। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये से घटकर 104.21 रुपये तो डीजल 94.27 से घटकर 92.15 रुपये लीटर पर आ गया है। कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपये पर और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।
चेक करें अपने शहर के रेट
आप SMS के जरिए भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम चेक कर सकते हैं। इंडियन ऑयल के उपभोक्ता RSP (स्पेस) डीलर कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE (स्पेस) डीलर कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP (स्पेस) डीलर कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।