Headlines
Loading...
परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचे अजब गजब मामले: साली संग पति ने किया डांस तो पत्नी ने फेंक कर मारी सेंडल, देवर ने खींची चादर तो टूटा,,,।

परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचे अजब गजब मामले: साली संग पति ने किया डांस तो पत्नी ने फेंक कर मारी सेंडल, देवर ने खींची चादर तो टूटा,,,।

आगरा। शनिवार को परामर्श केंद्र पर पति - पत्नी के बीच विवाद के अजब मामले सामने आए। पति से झगड़ा होने पर पत्नी जींस-टाप पहनकर पुलिस को लेकर ससुराल पहुंच गई, मामला तलाक तक पहुंच गया। परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर सतीश खिरवार ने बताया कि आजकल पति - पत्नी छोटी बातों को भी प्रतिष्ठा का विषय बना लेते हैं। शनिवार को ऐसे कई मामले सामने आए हैं। 102 मामलों की सुनवाई के बाद नौ में समझौता,10 में एफआईआर और शेष को अगली तारीख दी गई है।

14 साल पहले की थी शादी

कागरौल क्षेत्र के रहने वाले युवक की शादी 14 वर्ष पहले मथुरा की युवती से हुई थी। बीते वर्ष मायका पक्ष में शादी के दौरान पति ने पत्नी की छोटी बहन के साथ डांस कर लिया। यह देख छज्जे पर खड़ी पत्नी ने सैंडल फेंक कर मार दी। ससुराल जाने से इंकार कर दिया। पुलिस से शिकायत कर दी। मध्यस्थता के दौरान पत्नी ने पति द्वारा साली को फोन न करने का वायदा कराया। इसके बाद सुलह हो गई।

गुस्से में जींस पहन कर पुलिस के साथ आई पत्नी

जगदीशपुरा की युवती और मलपुरा के युवक की बीते वर्ष शादी हुई है। दोनों के बीच मामूली कहासुनी के बाद पत्नी मायके चली गई। पति लिवाने नहीं आया तो पत्नी जींस - टाप पहन कर पुलिस को साथ लेकर ससुराल पहुंच गई। पति का कहना था कि इसके कारण उसकी गांव में बदनामी हो गई। पत्नी ने कभी जींस -टाप न पहनने और सास की सेवा का वादा किया तो सुलह हो गई।

देवर ने खींची चादर टूट गया परिवार

कमलानगर के रहने वाले युवक ने विज्ञापन देखकर बिचपुरी की युवती से शादी की थी। युवती एमबीए पास और युवक जनरेटर व्यवसाई है। सोते समय अंजाने में चचेरे देवर ने चादर खींच दी। इस बात पर झगड़ा हो गया। पत्नी ने पति के अन्यंत्र संबंध का आरोप लगाया है। सुलह न होने पर एफआईआर के आदेश हुए हैं।