प्रयागराज जिले के शंकरगढ़ विकासखंड जसरा में झोलाछाप डॉक्टर ग्रामीणों के जीवन में बने अभिशाप, सीएमओ ऑफिस ने साधी चुप्पी,,,।
शंकरगढ़/बारा (प्रयागराज)। जिले के विकासखंड जसरा क्षेत्र के बारा में झोलाछाप डॉक्टर जोर शोर से सक्रिय हैं । जो बीमारियों की आड़ में क्षेत्र के हर गांव में लोगों का जीवन खतरे में डाल रहे हैं। और उन्हें दोनों हाथों से लूट रहे हैं।
प्रशासन की नाक के नीचे खुलेआम इलाज के नाम पर अपनी दुकानदारी चला रहे नीम हकीमों पर सीएमओ ऑफिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने से लोग इनके चंगुल में फंस कर जान माल लुटा रहे हैं ।
क्षेत्र के हर गांव में ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों का पूरा जाल फैला है जो ग्रामीण इलाकों में एएनएम और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की कमी का सीधा फायदा उठा रहे हैं। प्रत्येक गांव में दो से तीन डॉक्टर अपनी फर्जी डिग्रियों से सजी दुकान खोलकर बैठे हैं, जहां भोले भाले ग्रामीणों को इलाज के नाम पर लूटने का काम कर रहे हैं। और उनकी जानू के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार इनकी संख्या ब्लॉक में सौ से ज्यादा पार कर गई है । जो अलग-अलग पध्दति की फर्जी डिग्री लेकर जगह-जगह इलाज की दुकान खोलकर बैठे हैं । गांव स्तर पर त्वरित उपचार की सुविधा मिलने के कारण इन्हें मरीज भी आसानी से मिल जाते हैं ।
नहीं पहुंचने देते मरीजों को अस्पताल
झोलाछाप डॉक्टरो द्वारा दिए गए दवांये मौसमी बीमारियों पर इनका इलाज कारगर साबित होता है, जिसके कारण मरीज इनके जाल में फंसकर शासकीय अस्पतालों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं तक नहीं पहुंच पाते है।
लेकिन इनके पास जब गंभीर बीमारी का इलाज कराने पहुंचे हुए ग्रामीणों को लंबी राशि गंवानी पड़ती है और मरीजों की जान भी चली जाती है । डॉक्टर मामला बिगड़ने पर मरीज को स्वयं के व्यय पर रिश्तेदार बता कर शासकीय अस्पतालों या दूर के अस्पताल में भर्ती कर अपना काम निकाल लेते हैं। और प्रशासन की मिली भगत से इनका कोई कुछ बिगाड़ भी नहीं पता है। ऐसे ही कुछ झोलाछाप डाक्टरों के कारण कई मरीजों की जाने जा चुकी हैं।
जबकि इन झोलाछाप डॉक्टरों की शिकायतें अनगिनत बार ग्रामीणों द्वारा सीएमओ ऑफिस और प्रशासन को दी जा चुकी है, लेकिन उन पर आज तक कोई कार्रवाई प्रशासन और सीएमओ प्रयागराज द्वारा नहीं की गई है। जिससे ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है।
- शंकरगढ़ से विकास पटेल की रिपोर्ट.....।