वाराणसी :: लंका थाना क्षेत्र में एक वैवाहिक कार्यक्रम में डीजे के दौरान बिना परमिशन हुआ हुल्लड़ बाजी, शिकायत पर पहुंची पुलिस,,,।
वाराणसी, ब्यूरो। होली की शुमारी रंग चढ़ने लगी है। ऐसे में काशी नगरी में जगह-जगह हुड़दंग की भी खबरें आने लगी हैं। लंका थाना क्षेत्र के सीर स्थित एक वैवाहिक लॉन में भी आज कुछ इसी तरह की हुड़दंग देखी गई। हालांकि इसके आयोजन की सूचना लंका थाने पर नहीं दी गई थी, लेकिन आयोजन गुपचुप तरीके से आयोजित किया गया था। रविवार की सुबह धीरे-धीरे कर युवाओं की टोली लॉन में पहुंचती गई और स्पीकर लाउड होता गया।
आसपास के लोगों ने शिकायत के बाद लंका पुलिस पहुंची तब पता चला कि इस आयोजन का परमिशन ही नहीं था। पुलिस के पहुंचने से पूर्व मौके पर धक्का-मुक्की भी हुई, जिसमें कई युवक-युवती बेहोश हो गए थे।
आज रविवार की सुबह स्थानीय लोगों की शिकायत पर पहुंची लंका थाना की पुलिस ने लॉन से सैकड़ों युवक-युवती उनके घर भेजा।