Headlines
Loading...
चंदौली :: इस बार की गर्मी में जनपद वासियों के साथ पूर्वांचल के आसपास जिलों में भी मिलेगी बिजली कटौती में राहत,,,।

चंदौली :: इस बार की गर्मी में जनपद वासियों के साथ पूर्वांचल के आसपास जिलों में भी मिलेगी बिजली कटौती में राहत,,,।

चंदौली, पीडीडीयू नगर। इस साल गर्मी में चंदौली और वाराणसी के लोगों को बिजली कटौती से मुक्ति मिलने की उम्मीद है। साहूपुरी में करीब पांच सौ करोड़ रुपए की लागत से गैस आधारित उपकेंद्र बनकर तैयार हो गया है। अधिकारियों का दावा है कि एक सप्ताह में नए उपकेंद्र से भेलूपुर को 70 और साहूपुरी उपकेंद्र को प्रतिदिन 300 मेगावाट बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद पांच अन्य जिलों को भी बिजली दी जाएगी। 

करीब पांच सौ करोड़ की लागत से 400 केवी क्षमता का नया जीआईएस सब स्टेशन बनाया गया है। इस उपकेंद्र पर 500-500 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। इनसे चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, मीरजापुर, भदोही और जौनपुर जिले को बिजली आपूर्ति की जानी है। फरवरी में मिर्जापुर जिले में तारों की स्ट्रीटिंग का काम पूरा कर लिया गया था। अब जंफर जोड़ने का काम चल रहा है। 

विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जंफरिंग का काम एक सप्ताह में पूरा कर नए उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी पहले वाराणसी के भेलूपुर और साहूपुरी उपकेंद्रों को बिजली दी जाएगी। इसके बाद दूसरे जिलों में आपूर्ति शुरू की जाएगी। गैस आधारित नए उपकेंद्र के निर्माण में करीब तीन साल का समय लगा है। 

यहां गुजरात के वडोदरा से मंगाकर 500-500 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। इनको चार्ज करने का काम पूरा किया जा रहा है।