Headlines
Loading...
चंदौली::जिले में होली व रमजान सकुशल त्यौहार मनाने कि प्रशासन द्वारा अपील, उपद्रवियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा,,,।

चंदौली::जिले में होली व रमजान सकुशल त्यौहार मनाने कि प्रशासन द्वारा अपील, उपद्रवियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा,,,।

पीडीडीयू नगर, चंदौली। जिले के कई थाना परिसरों में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक के दौरान होली व रमजान माह में शांति बनाए रखने की अपील की गई। वहीं शांति में खलल डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सकुशल त्योहार मनाने के लिए ग्राम प्रधान व क्षेत्रीय गणमान्यों से सहयोग लेने की बात कहीं गई।

पीडीडीयू नगर मुगलसराय कोतवाली परिसर में शहर कोतवाल विजय बहादुर सिंह की अगुवाई में शांति समिति की बैठक हुई। इसमें क्षेत्र के ग्राम प्रधान व गणमान्य उपस्थित रहे। कोतवाल ने अपील किया कि त्योहार पर शांति रखने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। किसी प्रकार की गड़बड़ी मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचना दिया जाय। ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सकें। वही त्योहार पर खलल डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

नौगढ़ :: नौगढ़ चकरघट्टा थाना परिसर में  उपजिलाधिकारी आलोक की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। उपजिलाधिकारी ने अपने अपने धर्म के रीति रिवाजों के अनुरूप हर्षोल्लास से पर्व को मनाने की अपील किया। कहा रमजान माह व होली पर्व को सकुशल मनाने में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजे जाने की कार्रवाई की जाएगी। 

इस दौरान सीओ आपरेशन कृष्ण मुरारी शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष गुलाब केशरी, सुरेश कुमार, राजकुमार पाल, अमजद अली, अशोक कुमार,शिव आसरे, लाल बिहारी आदि रहे। 

धीना : धीना थाने में आयोजित बैठक सकलडीहा नायाब तहसीलदार प्रभुनाथ यादव के अगुवाई में हुआ। तहसीलदार ने कहा कि शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसके लिए पुलिस टीम अलग अलग गांवो में चक्रमण करेगी। इस मौके पर धीना थानाध्यक्ष रमेश यादव, कमालपुर चौकी प्रभारी सतीश प्रकाश, उपनिरीक्षक मणिशंकर द्विवेदी, कांस्टेबल हरेंद्र यादव, संतोष कुमार गोंड आदि शामिल रहे। 

चकिया : चकिया कोतवाली में उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुआ। उपजिलाधिकारी ने कहा कि होली के त्यौहार पर डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी। माहौल खराब करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। सीओ आशुतोष ने कहा कि होली पर हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कोतवाल अतुल प्रजापति, उपनिरीक्षक अभिनव गुप्ता, दुर्गा प्रसाद यादव, दिनेश चंद्र पटेल, मुस्ताक अहमद ख़ां आदि शामिल रहे।