PSL 2024 :: पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल में"मुल्तान सुल्तांसvsइस्लामाबाद यूनाइटेड" धांसू टक्कर आज, जानिए पिच और वेदर रिपोर्ट,,,।
PSL 2024 Final Pitch and Weather: पाकिस्तान सुपर लीग का मौजूदा सीजन समाप्ति की तरफ अग्रसर है। आज फाइनल मैच के साथ ही यह संस्करण समाप्त हो जाएगा। फाइनल मैच मुल्तान सुल्तांस और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेला जाएगा। यह देखना दिलचस्प रहेगा कि फाइनल जीतकर कौन चैम्पियन बनेगा।
दोनों ही टीमों ने ग्रुप चरण में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। दोनों ने प्रभावशाली खेल दिखाते हुए अंतिम दो तक का सफर तय किया है। मुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान का खेल देखने लायक रहेगा। उधर इस्लामाबाद के कप्तान शादाब खान के सामने भी बड़ी चुनौती रहने वाली है।
मुल्तान सुल्तांस vs इस्लामाबाद यूनाइटेड फाइनल पिच रिपोर्ट
कराची स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होती है। हालांकि इसमें गति और उछाल होता है लेकिन बॉल बल्ले पर आसानी से आती है। यह स्टेडियम उच्च स्कोर के लिए भी जाना जाता है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 180 ज्यादा रनों का स्कोर खड़ा करना होगा। इससे कम स्कोर होने पर मुश्किल होगी।
मुल्तान सुल्तांस vs इस्लामाबाद यूनाइटेड फाइनल वेदर अपडेट
कराची के मौसम की बात की जाए, तो आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश को लेकर कोई संभावना नहीं है। तापमान दिन के समय 30 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा। शाम होने तक इसमें गिरावट आएगी। भारतीय समय के अनुसार यह मैच शाम 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। पाकिस्तान में 9 बजे का समय होगा। दर्शकों को एक पूर्ण मैच देखने को मिलेगा।
मुल्तान सुल्तांस : यासिर खान, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), उस्मान खान, जॉनसन चार्ल्स, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, उसामा मीर, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद शहजाद, डेविड मालन, रिचर्ड नगारवा, शाहनवाज दहानी, फैसल अकरम, अली माजिद, तैयब ताहिर, आफताब इब्राहिम।
इस्लामाबाद यूनाइटेड : मार्टिन गप्टिल, एलेक्स हेल्स, आगा सलमान, शादाब खान (कप्तान), आजम खान (विकेटकीपर), इमाद वसीम, हैदर अली, फहीम अशरफ, नसीम शाह, हुनैन शाह, ओबेद मैककॉय, टाइमल मिल्स, कॉलिन मुनरो, रुम्मन रईस, जॉर्डन कॉक्स , कासिम अकरम, मैथ्यू फोर्ड, शमील हुसैन, उबैद शाह।