2024 WPLचैंपियन RCB को विराट कोहली ने वीडियो कॉल कर स्मृति मंधाना एंड टीम को दी बधाई..... बताया सुपरवुमन,,,।
Virat Kohli wishes RCB Team: जो कारनामा मेन्स टीम IPL में नहीं दिखा सकी, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की वुमन टीम ने वो WPL में कर दिखाया है। RCB ने रविवार यानि 17 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हराकर WPL 2024 खिताब अपने नाम कर लिया है। यही कारण है कि विराट कोहली भी टीम को बधाई देने से खुद को रोक नहीं पाए और चैंपियन बनने के बाद तुरंत RCB टीम को वीडियो कॉल कर लिया।
शुरुआत से IPL में RCB के लिए खेल रहे विराट कोहली ने रविवार को अलग अंदाज में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और उनकी टीम को WPL 2024 चैंपियन बनने की बधाई दी है। पहले उन्होंने टीम को वीडियो कॉल किया, फिर सोशल मीडिया के जरिए उन्हें सुपरवुमन बताया है।
RCB ने जीता WPL 2024 तो कोहली ने किया वीडियो कॉल
गौरतलब है कि किंग कोहली रविवार को ही लगभग दो महीने बाद लंदन से लौटे थे और आते ही उन्हें एक बड़ा सरप्राइज मिल गया है। ट्रॉफी जीतने का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। यही कारण है कि इस टीम से जुड़ा हर एक शख्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। यहां तक कि दुनियाभर में मौजूद RCB के फैंस जिस पल का सालों से इंतजार कर रहे थे, वो वुमन टीम ने कर दिखाया और अब वे सोशल मीडिया पर सेलिब्रेट कर रहे हैं।
इस बीच, एक फोटो सामने आई है जिसमें दिख रहा है कि कैसे कोहली WPL 2024 में RCB की धमाकेदार जीत के बाद उन्हें वीडियो कॉल पर बधाई देते नजर आ रहे हैं। वह टीम की कप्तान स्मृति मंधाना से बात करते देखे जा सकते हैं।
कोहली ने RCB की टीम को बताया 'सुपरवुमन'
आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ये खिताबी मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था जिसमें RCB ने बाजी मार ली। उसने दिल्ली की टीम को आठ विकेट से धूल चटाकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है और इतिहास रच दिया है।