वाराणसी जिले के सुस्वाही क्षेत्र में बीती रात 11 बजे से 9 घंटे तक गुल रही बिजली, सिस्टम पर लोड दिखाकर अधिकारी झाड़ दिए पल्ला...
वाराणसी, ब्यूरो। वाराणसी के सुसुवाही में बीती रात 11 बजे रात गुल हुई बिजली सुबह आठ बजे आई। इन्वर्टर जवाब दे गए। इससे लोगों को सुबह पीने के पानी और मोबाइल चार्ज करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा। तकरीबन पांच हजार की आबादी गर्मी में बिना बिजली के रही।
गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली सिस्टम पर ओवरलोड की समस्या भारी पड़ने लगी है।
इसके बाद बिजली गुल हो गई। जेई ने मौके पर जाकर देखा, लेकिन फॉल्ट पकड़ में नहीं आया। लिहाजा रात भर लोगों को झेलना पड़ा। सुबह आठ बजे फॉल्ट ठीक कर आपूर्ति बहाल कराई गई।
नगरीय विद्युत वितरण मंडल प्रथम के अधिशासी अभियंता एस.के. सनौरिया से हमारे न्यूज़ मीडिया प्रतिनिधि ने जब बात की तब उन्होंने बताया कि ट्रांसफॉर्मर में गड़बड़ी हुई थी। उसे दुरुस्त कर आपूर्ति बहाल करा दी गई है।