Headlines
Loading...
काशी विश्वनाथ धाम गेट नंबर 4 के बाहर मनाया आतिशबाजी कर जन्मदिन... पुलिस मूकदर्शक बन देखती रही, वीडियो हुआ वायरल...

काशी विश्वनाथ धाम गेट नंबर 4 के बाहर मनाया आतिशबाजी कर जन्मदिन... पुलिस मूकदर्शक बन देखती रही, वीडियो हुआ वायरल...

वाराणसी, ब्यूरो। अनोखे तरकीब से अपने प्रमुख आयोजन को खास बनाने और सोशल मीडिया पें सुर्खियां बटोरने के लिए अक्सर लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते भी देखे जा रहे हैं। कुछ ऐसे ही विषयों से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जो वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम गेट नंबर 4 का बताया जा रहा है।
हालांकि इसको लेकर लोगों ने नाराजगी भी जताई है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अभी इस वीडियो से जुड़ा पूरा विवरण नहीं पता चल सका है। लेकिन पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस मामले की जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई भी की जाएगी। बीते कुछ घंटे से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम परिसर गेट नंबर 4 के ठीक सामने का बताया जा रहा है। इसमें कुछ युवा मंदिर के मुख्य मार्ग के सड़क पर गाड़ी खड़ा करके जन्मदिन मनाते और आतिशबाजी भी करते नजर आ रहे हैं।

देर रात का है वीडियो

यह काशी विश्वनाथ धाम जाने वाला प्रमुख मार्ग में से एक है। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुबह से लेकर रात तक मंदिर जाने के लिए गुजरते हैं। हालांकि इस दौरान आसपास की कुछ दुकानें खुली तो कुछ बंद भी नजर आ रहीं हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह देर रात का वीडियो हो सकता है। अब वीडियो वायरल होने के बाद जब मामला तूल पकड़ने लगा तो पुलिस एक्शन में आई है।
देखें वीडियो...

यह मामला दशास्वमेध थाना अंतर्गत का हैं और इस वायरल वीडियो को लेकर मीडिया से दशास्वमेध थाना के ACP ने बताया कि यह वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे की मदद से वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। अभी प्रारंभिक तौर पर वायरल वीडियो के समय का पता नहीं चला है। जांच पूरी होने के बाद इस मामले पर उचित कार्रवाई की जाएगी।