Headlines
Loading...
आज सुबह बनारस क्लब में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत महिला कार रैली का आयोजन, प्रत्येक मतदाता अपना वोट अवश्य करें...डीएम.

आज सुबह बनारस क्लब में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत महिला कार रैली का आयोजन, प्रत्येक मतदाता अपना वोट अवश्य करें...डीएम.


वाराणसी, ब्यूरो 28 अप्रैल। लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतदान के लिए वाराणसी जिला प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है। जिला प्रशासन के साथ तमाम सामाजिक संगठन भी इस अभियान को लगातार विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए धार दे रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को बनारस क्लब में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत महिला कार रैली का आयोजन किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने दीप प्रज्वलित कर लोगों को मतदान की शपथ दिलाने के बाद शांति के प्रतीक स्वरूप कबूतर उड़ाया। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने वोमेंस कार रैली को झंडी दिखाई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है। 

प्रत्येक मतदाता अपना वोट अवश्यकरें, DM 

मतदाताओं की सुविधा एवं जानकारी के लिए अधिक से अधिक लोगों के मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड अवश्य से करें। जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार 01 जून को लोकसभा निर्वाचन के दौरान जिले में शत-प्रतिशत वोटिंग होना चाहिए। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने प्रत्येक दशा में मतदान सुनिश्चित किए जाने के लिए संदेश भी लिखे और लोगों के साथ सेल्फी खिंचवाई।