श्री संकटमोचन संगीत समारोह में दूसरे दिन की निशा में शिवमणि के ड्रम व यू राजेश के मैंडोलीन की शानदार प्रस्तुति पर दर्शक झूम उठे...
वाराणसी, ब्यूरो। श्री संकटमोचन संगीत समारोह में दूसरे दिन की निशा में शिवमणि के ड्रम व यू राजेश के मैंडोलीन की शानदार प्रस्तुति पर दर्शक झूम उठे। तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा संकटमोचन मंदिर गूंज उठा।
इस दौरान युवाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। छह दिनों तक चलने वाले इस संगीत समारोह को लेकर शहरवासियों में काफी उत्साह नजर आ रहा है।
छुट्टी का दिन होने के चलते रविवार को शाम ढलने के साथ ही भक्तों का रेला हनुमत दरबार में पहुंचने लगा। रात्रि आठ बजते-बजते पूरा परिसर लोगों से खचाखच भर गया। शिवमणि के ड्रम की शानदार प्रस्तुति देख भक्त निहाल हो उठे। युवा श्रद्धालु पूरे टाइम तक थिरकते रहे।