Headlines
Loading...
तिहाड़ जेल के अंदर की गई कैदी की हत्या, खाने को लेकर आज दोपहर में दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प, दिल्ली सीएम भी बंद है यहां...

तिहाड़ जेल के अंदर की गई कैदी की हत्या, खाने को लेकर आज दोपहर में दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प, दिल्ली सीएम भी बंद है यहां...

नईदिल्ली, ब्यूरो Tihar Jail: देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल से बड़ी खबर सामने आई है। एक प्राइवेट न्यूज चैनल द्वारा फ्लैश की गई खबर के अनुसार, तिहाड़ जेल नंबर तीन में एक कैदी की हत्या कर दी गई है। तिहाड़ जेल में यह घटना उस समय हुई, जब शुक्रवार दोपहर कैदियों के दो गुट किसी बात पर आपस में भिड़ गए।

न्यूज एजेंसी ANI द्वारा जेल अधिकारियों के हवाले से दी गई जानकारी के अनुसार, तिहाड़ जेल नंबर तीन में शुक्रवार दोपहर एक कैदी का दूसरे कैदी से मौखिक विवाद हो गया, जिस वजह से दोनों में लड़ाई हुई। उन्होंने बताया कि जिस कैदी की हत्या हुई है, वह ‘सेवादार’ के तौर पर काम करता था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। 
आपको बता दें कि तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया सहित कई नामी हस्तियां भी बंद हैं।