Headlines
Loading...
श्रीलंका ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला, बनाए 2 ओवर में 1/1 रन...

श्रीलंका ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला, बनाए 2 ओवर में 1/1 रन...

IND vs SL भारतीय टीम का सामना आज दूसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच पिछला मैच टाई रहा था, ऐसे में भारतीय टीम की नजरें इस मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त लेने की होगी।

02:06 PM: श्रीलंकाः पाथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, जनिथ लियानागे, दुनिथ वेलालागे, अकीला धनंजय, असिथ फर्नांडो, जेफ्रे वांदेरसे।

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

02:02 PM: श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम ने दूसरे मैच के लिए प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।

01:39 PM: केएल राहुल की मौजूदगी में ऋषभ पंत को मौका मिलना मुश्किल है। पहले मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ने 31 रनों की पारी खेली थी। राहुल और पंत को लेकर पिछले मैच में भी काफी चर्चा हुई थी, लेकिन टीम प्रबंधन ने विकेटकीपर के तौर पर राहुल को चुना था।

01:32 PM: आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए फायदेमंद साबित हुई। कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर की मौजूदगी के बावजूद भारत को एक स्पिनर की कमी खली। शिवम दुबे को चार ओवर गेंदबाजी करनी पड़ी। वहीं, एक समय ऐसा आया जब शुभमन गिल को भी गेंद सौंपी गई। माना जा रहा है कि दूसरे वनडे में रोहित अपने स्पिन अटैक को मजबूत करने के लिए रियान पराग को टीम में शामिल कर सकते हैं।

01:26 PM: पहले मैच में भारतीय बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी भी चर्चा का विषय बनी थी। एक समय श्रीलंका का स्कोर 101/5 था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन ने उन्हें 230 तक पहुंचा दिया। मोहम्मद सिराज को पावरप्ले में एक सफलता मिली, लेकिन पहले दस ओवर के बाद वह कुछ प्रभाव नहीं छोड़ पाए। इस मुकाबले में अर्शदीप को दो विकेट मिले, जो उन्होंने 40वें ओवर के बाद लिए।