Headlines
Loading...
वाराणसी के कंदवा में दो लोगों मौत...पोखरी में डूबने से महिला की मौत वहीं, परशुराम नगर स्थित एक कमरे से मिली युवक की लाश...

वाराणसी के कंदवा में दो लोगों मौत...पोखरी में डूबने से महिला की मौत वहीं, परशुराम नगर स्थित एक कमरे से मिली युवक की लाश...

वाराणसी, ब्यूरो। वाराणसी जिले के कंदवा में दो लोगों के मौत की सूचना मिली है। यहां पोखरी में डूबने से महिला की मौत हो गई। वहीं, परशुराम नगर स्थित एक कमरे में युवक लाश मिली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। 

आज सोमवार की शाम को कंदवा पोखरे में एक महिला का पैर फिसल गया है, जिससे वह पानी में डूब गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज बरेका सत्यम तिवारी ने लोगों के सहयोग से महिला को पानी से बाहर निकाल कर अचेतावस्था में बरेका चिकित्सालय ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

महिला के पति रामबृक्ष ने बताया कि मेरी पत्नी ममता (28) पोखरा के पास किसी काम से गई थी। इसी दौरान यह हादसा हो गया। दंपती कंदवा थाना मंडुआडीह के निवासी हैं। मृतका को मोर्चरी हाउस बरेका में रखा गया है।