Headlines
Loading...
जौनपुर : जमीन विवाद में मां बेटी को गोली मारने वाला मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल...

जौनपुर : जमीन विवाद में मां बेटी को गोली मारने वाला मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल...

जौनपुर, ब्यूरो। जौनपुर जिले के जमीन विवाद में अंतरजनपदीय बदमाश के साथ मिलकर रेखा विश्वकर्मा पर फायरिंग करने वाले रवि विश्वकर्मा को शनिवार को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

थानाध्यक्ष तेजी बाजार लक्ष्मण विक्रम सिंह ने बताया कि कलिजरा बाजार में संदिग्धों की जांच के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ा तो पता चला कहीं भागने की प्रयास में खड़ा वह व्यक्ति खुटहन थाना क्षेत्र के तिलवारी निवासी रवि विश्वकर्मा है। 

जिसने पिछले 12 जुलाई को तेजी बाजार थाना क्षेत्र के बरचौली गांव निवासी रेखा विश्वकर्मा व उसकी पुत्री कामिनी विश्वकर्मा पर हत्या की नीयत से फायरिंग कर घायल कर दिया था। रेखा का अपने पड़ोसी अनारा देवी के साथ सीढ़ी निर्माण को लेकर जमीन का विवाद था। 

लोकसभा चुनाव पूर्व रेखा विश्वकर्मा ने सीढ़ी का निर्माण कराया था। जिसे विपक्षी ने रोक दिया था। राजस्व विभाग ने माप होने तक सीढ़ी निर्माण का कार्य रोक दिया था। 10 जुलाई को सीढ़ी के पास गलियारे में कचरा इकट्ठा करने पर रेखा का अपने पड़ोसी रवि की नानी अनारा देवी व मां शैला देवी से विवाद हुआ था । 

मां व नानी से विवाद होने के बाद रवि विश्वकर्मा अपने ननिहाल आया और उसने अंतर्जनपदीय बदमाश राहुल यादव के साथ मिलकर रेखा विश्वकर्मा उसकी बेटी कामिनी विश्वकर्मा को गोली मार कर घायल कर दिया था। असलहा और कारतूस साथी राहुल यादव के पास रख दिया था जिसे 31 जुलाई को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार राहुल यादव के पास से बरामद कर लिया गया था। हत्या के प्रयास में शामिल रवि विश्वकर्मा को पुलिस ने चालान के लिए न्यायालय भेजा गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।