वाराणसी संकट मोचन हनुमान मंदिर में भजन से शुरू हुआ संस्कृति सप्ताह...
वाराणसी, ब्यूरो। वाराणसी जिले में भारत विकास परिषद काशी ने संकटमोचन मंदिर में भजन संध्या से संस्कृति एवं सेवा सप्ताह का आरंभ रविवार को किया।
सुरेश आहूजा, राजेंद्र मेहरा, सपना बहल ,अनीता जसरपुरिया, सुप्रिया जरिया, शिल्पी खन्ना, मीना सिंह, अनुज डिडवानिया और राजेंद्र मोहन शाह आदि ने भजन प्रस्तुत किए।
संचालन रूपा मेहरा और अल्पना अग्रवाल ने किया। इस मौके पर अध्यक्ष अजय गौतम, निशांत केसरी, रवि प्रकाश जायसवाल, संतोष अग्रवाल, तुषार केसरी, शुभम गुप्ता, अमित अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।