Headlines
Loading...
केसरवानी वैश्य अतिथि भवन विशेश्वरगंज काशी में स्थापित ठाकुर श्री श्री नाथ जी श्री द्वारका नाथ जी का हरियाली फूलों का मनोहारी श्रृंगार हुआ...

केसरवानी वैश्य अतिथि भवन विशेश्वरगंज काशी में स्थापित ठाकुर श्री श्री नाथ जी श्री द्वारका नाथ जी का हरियाली फूलों का मनोहारी श्रृंगार हुआ...

वाराणसी, ब्यूरो। केसरवानी वैश्य नगर सभा एवं भगेलू साव स्मृति सेवा समिति द्वारा केसरवानी वैश्य अतिथि भवन विशेश्वरगंज वाराणसी में स्थापित ठाकुर श्री श्री नाथ जी श्री द्वारका नाथ जी श्री डाकौर जी, श्री केशरेश्वर महादेव व कुल गोत्राचार्य महर्षि कश्यप जी का हरियाली फूलों का मनोहारी श्रृंगार, श्रावण हरियाली अमावस्या के अवसर पर श्री अवधेश गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष वेलफेयर ट्रस्ट के सौजन्य से आयोजित किया गया।


इस अवसर पर सुमधुर कर्ण प्रिय भजनों का आनन्द उपस्थित डॉ. एम के गुप्ता राष्ट्रीय संरक्षक, डॉ. वीरेंद्र केसरवानी राष्ट्रीय महामंत्री, सीताराम केसरी, डॉ अरुण गुप्ता सरपंच, राजेन्द्र कुमार गुप्ता, गुलाब चन्द केसरी अध्यक्ष, राजेश केसरी महामंत्री, प्रदीप केसरी कोषाध्यक्ष, संतोष केसरी, प्रेम चंद केसरी, वैभव गुप्ता, विजय केसरी, बालकृष्ण गुप्ता, अशोक केसरी, ओमप्रकाश केसरी, सतीश गुप्ता, पारस केसरी, राजेश केसरी, श्रीमती शतरुपा केसरी, सलोनी गुप्ता, सत्यभामा गुप्ता, अर्चना केसरी, रत्ना गुप्ता सहित काफी संख्या में धर्मानुरागी स्वजनों ने हरियाली फूलों का मनोहारी श्रृंगार का आनंद लिया।