Headlines
Loading...
आज BHU में गांधी, शास्त्री जयंती पर दिव्यांगों को मिला तोहफा, कुलपति ने सहायता राशि में दो गुनी वृद्धि की, छात्र-छात्राओं को अन्नयोजना मे 25 हजार की धनराशि...

आज BHU में गांधी, शास्त्री जयंती पर दिव्यांगों को मिला तोहफा, कुलपति ने सहायता राशि में दो गुनी वृद्धि की, छात्र-छात्राओं को अन्नयोजना मे 25 हजार की धनराशि...

वाराणसी, ब्यूरो। आज गांधी और शास्त्री जयंती पर बीएचयू में स्मृति समारोह हुआ। इस दौरान कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने दिव्यांगजन सहायता राशि को 5000 से बढ़ाकर 10000 रूपये कर दिया। साथ ही अंत्योदय अन्न योजना कार्ड धारक छात्र-छात्राओं को एक बार 25000 रुपए कैश सहायता भी देने का फैसला लिया। 

इससे पहले कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन की अगुवाई में बीएचयू के सदस्यों ने गांधी चबूतरा पर बापू को श्रद्धांजलि दी।

प्रोफेसर प्रवीण उधव के निर्देशन में 51 तबला साधकों ने तालांजलि काशी यात्रा के बैनर तले अद्भुत संगीतमय प्रस्तुति दी।

कुलपति प्रो. जैन और आईआईटी बीएचयू के डायरेक्टर मुख्य अतिथि प्रोफेसर अमित पात्रा ने विश्वविद्यालय द्वारा कराए गए प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। समारोह का समापन रामधुन और राष्ट्रगान के साथ हुआ।