Headlines
Loading...
वाराणसी :: आज से बीएचयू में तीन साल बाद शुरू हुआ पोस्टमार्टम, किस वजह से बंद थी यह प्रक्रिया जानें...

वाराणसी :: आज से बीएचयू में तीन साल बाद शुरू हुआ पोस्टमार्टम, किस वजह से बंद थी यह प्रक्रिया जानें...

वाराणसी ब्यूरो। आईएमएस बीएचयू में करीब तीन साल बाद फिर से शवों का पोस्टमार्टम शुरू हो गया। पोस्टमार्टम हाउस के कायाकल्प करवाने की वजह से ही अक्तूबर 2021 से यहां प्रक्रिया बंद थी। मंगलवार को आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो.एसएन संखवार ने नए सिरे से बनकर तैयार भवन का निरीक्षण कर पोस्टमार्टम करने संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

आईएमएस बीएचयू के पास बने पोस्टमार्टम हाउस में ही पहले शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाता था लेकिन अक्तूबर 2021 से इसको स्थानांतरित कर शिवपुर भेज दिया गया था। अब जबकि कायाकल्प का काम पूरा हो गया है तो पोस्टमार्टम हाउस का संचालन शुरू हो गया। 

इस दौरान आईएमएस निदेशक प्रो.एसएन संखवार ने कहा कि पोसटमार्टम हाउस के शुरू होने से जहां लंका थाना क्षेत्र (इसमें बीएचयू अस्पताल, ट्रॉमा सेंटर भी शामिल) से लाए गए शवों का पोस्टमार्टम हो सकेगा, वहीं मेडिकल छात्रों को पढ़ाई के लिए भी शव मिल सकेगा। 

फारेंसिक मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष प्रो. मनोज ने इस दौरान निदेशक को पोस्टमार्टम हाउस के संचालन से जुड़ी जानकारी विस्तार से दी। इस दौरान प्रो.एसके पांडेय, डॉ.मयंक गुप्ता के साथ ही भूपेंद्र विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।