Headlines
Loading...
जमैका के प्रधानमंत्री के कल वाराणसी आगमन को लेकर शहर से लेकर एयरपोर्ट तक हुआ फ्लिट रिहर्सल, सुरक्षा व्यवस्था हुआ मजबूत...

जमैका के प्रधानमंत्री के कल वाराणसी आगमन को लेकर शहर से लेकर एयरपोर्ट तक हुआ फ्लिट रिहर्सल, सुरक्षा व्यवस्था हुआ मजबूत...

वाराणसी ब्यूरो, बाबतपुर। आज मंगलवार को जमैका के प्रधानमंत्री डॉ. एंड्रयू होलनेस के कल काशी आगमन को लेकर शहर से एयरपोर्ट तक फ्लिट रिहर्सल कर सुरक्षा व्यवस्था को परखा गया। जमैका के प्रधानमंत्री अपने चार दिवशीय दौरे पर दिल्ली सोमवार को शाम पहुंच गए हैं।जमैका के प्रधानमंत्री दिल्ली से बुधवार को विशेष विमान से अपने एक दिवशीय दौरे पर काशी विशेष विमान से सुबह 11बजे एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। 

जमैका देश के प्रधानमंत्री के काशी आगमन को देखते हुए शहर से एयरपोर्ट तक डमी फ्लिट रिहर्सल कर अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को आज परखा गया। फ्लिट में लगे वाहन के साथ शहर से अधिकारियों की टीम एयरपोर्ट पर सुबह 11:15 बजे पहुंची। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद फ्लिट एयरपोर्ट से शहर के लिये वापस रवाना हो गया। 

डमी फ्लिट मे लगे वाहनों का सीआईएसफ बम निरोधक दस्ता के जवानों के द्वारा एक-एक वाहन की गहानता से जांच पड़ताल करने के बाद एप्रन पर जाने की इजाजत दी एयरपोर्ट से सड़क मार्ग के द्वारा प्रधानमंत्री सीधे दशाश्वमेध घाट के लिये रवाना होंगे। जिसके बाद नमो घाट जायेंगे। यहां से सारनाथ के लिये प्रस्थान करेंगे, जिसके बाद वापस व्यापार सुविधा केंद्र व शिल्प संग्रहालय (टीएफसी) लालपुर पहुंचेंगे। यहां से वापस एयरपोर्ट पर शाम को जायेंगे और विशेष विमान से दिल्ली रवाना होंगे।