Headlines
Loading...
मैं सब इंस्पेक्टर हूं... पुलिसवालों ने नहीं मानी एक भी बात, बाइक सहित ले गये थाने, हकीकत जान ठनक गया सबका माथा, निकला फर्जी...

मैं सब इंस्पेक्टर हूं... पुलिसवालों ने नहीं मानी एक भी बात, बाइक सहित ले गये थाने, हकीकत जान ठनक गया सबका माथा, निकला फर्जी...

जिला ब्यूरो, बागपत। बिहार के फर्जी आईपीएस के बाद अब यूपी में भी एक युवक का गजब कारनामा सामने आया। एक युवक पूरे रौब के साथ वर्दी पहने बाइक से घूम रहा था। तभी पुलिस ने उसे रोक लिया। उससे पूछताछ करने से पहले ही उसने कहा कि मैं सब इंस्पेक्टर हूं.बावजूद इसके पुलिस ने उसकी एक बात नहीं मानी और उसे पकड़कर थाने ले गई। सख्ती से पूछताछ में हकीकत सामने आयी, तो सबका माथा ठनक गया. युवक फर्जी पुलिस वाला निकला। वह नकली वर्दी की आड़ में ठगी करता था।

बागपत की रमाला पुलिस ने एक नकली दरोगा को गिरफ्तार किया है। फर्जी दरोगा वर्दी पहन कर घूमता था और लोगों पर रोब जमाकर पैसे वसूलता था। एक शख्स को पीआरडी में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी दरोगा ने उससे 50 हजार की ठगी है। शिकायत पर रमाला थाना पुलिस ने नकली दरोगा को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। पुलिस पड़ताल में सामने आया है कि नकली दरोगा पहले भी कई बार वर्दी पहनने और ठगी करने के आरोप में जेल जा चुका है।

नकली दरोगा यश मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। नकली पुलिस वर्दी पहनकर बागपत में घूमा करता था। आरोपी यश मुजफ्फरनगर के भोरा गांव का रहने वाला है। उसने बागपत के सनी नाम के युवक को पीआरडी में नौकरी दिलाने के नाम पर 50 हजार की ठगी की। बताया जा रहा है कि आरोपी पैसे लेने के समय दरोगा की वर्दी पहनकर सनी के घर आया था। जिसके सनी ने फोटो पुलिस को देखकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नकली दरोगा को गिरफ्तार कर लिया है।

सीओ बड़ौत विजय चौधरी ने मीडिया को बताया कि पकड़ा गया आरोपी बड़ा शातिर किस्म का अपराधी है, जो वर्दी पहनकर ठगी करने और रोब जमाने का काम करता था। रमाला थाना पुलिस को पिछले काफी समय से इसकी शिकायत मिल रही थी। सन्नी नाम के शख्स की तहरीर पर पुलिस ने जांच की तो चौंकाने वाली बात सामने आई। नकली दरोगा ने युवक को नौकरी दिलाने नाम पर ठगी की। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही थी।