Headlines
Loading...
जमैका के प्रधानमंत्री ने नमो घाट से क्रूज द्वारा दशाश्वमेध घाट जाकर देखी गंगा आरती, विशेष आरती का आयोजन देख भावुक हुए...

जमैका के प्रधानमंत्री ने नमो घाट से क्रूज द्वारा दशाश्वमेध घाट जाकर देखी गंगा आरती, विशेष आरती का आयोजन देख भावुक हुए...

वाराणसी ब्यूरो, प्रमुख। नमो घाट से क्रूज पर सवार होकर दशाश्वमेध घाट पहुंचे जमैका के प्रधानमंत्री। मां गंगा को किया प्रणाम देखी गंगा आरती। 

तीस मिनट तक मां गंगा की आरती देखने के दौरान कभी हाथ जोड़ते तो कभी आंख बंद कर नमन करते नजर आए।

आपको बता दें कि बाढ़ के बाद आरती का स्थान थोड़ा संकरा दिखा लेकिन आज आठ ब्राह्मणों ने मोक्षदायिनी की आरती की जिसे देख प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस भक्तिभाव में डूबे नजर आए।

दशाश्वमेध घाट व आरती स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित थे जो सुरक्षा पर अपनी निगाहें चौकस किए हुए थे। गंगा की आरती देख क्रूज से ही वापस नमो घाट की ओर निकल गए। और नमो घाट वापस आने के बाद बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए निकल गए।