Headlines
Loading...
सोनभद्र से प्रयागराज काम करने गए पांच लोग डायरिया की चपेट में आए, इसमें दो लोगों की हुई मौत, तीन अन्य भी संक्रमण की चपेट में...

सोनभद्र से प्रयागराज काम करने गए पांच लोग डायरिया की चपेट में आए, इसमें दो लोगों की हुई मौत, तीन अन्य भी संक्रमण की चपेट में...

प्रयागराज, ब्यूरो। सोनभद्र से प्रयागराज काम करने गए पांच लोग डायरिया की चपेट में आ गए, इसमें दो लोगों की मौत हो गई। सभी पन्नूगंज थाना क्षेत्र के केतार गांव के रहने वाले हैं, मृतकों का शव गांव पहुंचने पर कोहराम मच गया।

यह है पूरा मामला 

बताया जा रहा है कि केतार गांव के संजय सिंह (45) पुत्र रामनाथ सिंह, गूड्डू (50) पुत्र बसन्तू, सुरेश (45) पुत्र तिलक, परमेश्वर (48) पुत्र करीमन और रामसुभग सभी प्रयागराज में नमामि गंगे परियोजना में पाइप लाइन का काम करने गए थे। बीते दिनों सभी डायरिया की चपेट में आ गए। इलाज के लिए सभी को सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान संजय सिंह की मौत हो गई। 

अन्य सभी का इलाज चल रहा था। वहीं सोमवार की रात में गूड्डू की भी मौत हो गई। जब इसकी सूचना परिजनों को मिली तो गांव में कोहराम मच गया। दोनों मृतकों का शव रात में ही गांव आ गया और दोनों का दाह संस्कार कर दिया गया। शेष तीन लोगों की हालत ठीक है, लेकिन ग्रामीणों को डायरिया का भय सता रहा है।

वहीं प्रभारी चिकित्साधिकारी चतरा डॉ. शुभम त्रिपाठी ने बताया कि डायरिया के रोगियों के बाहर से आने की सूचना है। स्वास्थ्य विभाग आशा सहित अन्य लोगों को गांव में जाकर जागरूक करने के लिए कहा गया है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम तैयार है।