Headlines
Loading...
वाराणसी :: जमैका के पीएम पहुंचे वाराणसी, सारनाथ में भगवान बुद्ध को किया नमन, पहुंचें ताज होटल, थोड़ी देर में पहुंचेंगे नमोघाट...

वाराणसी :: जमैका के पीएम पहुंचे वाराणसी, सारनाथ में भगवान बुद्ध को किया नमन, पहुंचें ताज होटल, थोड़ी देर में पहुंचेंगे नमोघाट...

वाराणसी, ब्यूरो। जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस बुधवार सुबह विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे तो राज्यपाल और संसदीय कार्य मंत्री ने उनकी अगवानी की। 

जमैका के पीएम सारनाथ में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधिकारियों के साथ खंडहर परिसर में भ्रमण करेंगे। यहां पुरातात्विक धरोहर देखने के साथ ही भगवान बुद्ध को नमन करेंगे। 

सारनाथ में लगभग दो घंटे तक भ्रमण करने के बाद होटल ताज आएंगे और वहां से कुछ देर विश्राम करने के बाद बड़ालालपुर स्थित टीएफसी पहुंचेंगे और काशी की परंपरा और विरासत को देखेंगे।

टीएफसी में भ्रमण करने के बाद वह सीधे नमोघाट जाएंगे और यहां से क्रूज के जरिए गंगा में नौका विहार करने के साथ गंगा आरती भी देखेंगे। रात्रि आठ बजे वह बाबतपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।