IND vs BAN: टीम इंडिया ने पलटी बाजी, कानपुर में बांग्लादेश को किया पस्त, सीरीज 2-0 से की अपने नाम...
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने शानदार खेल के दम पर कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। बांग्लादेश ने भारत के सामने सिर्फ 95 रनों का टारगेट रखा था। टीम इंडिया ने ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टारगेट को ओवरों में 17.2 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
बांग्लादेश की पहली पारी 233 रनों पर सिमट गई थी। फिर टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 285 रनों पर घोषित कर और 52 रनों की बढ़त ले ली थी। फिर बांग्लादेश दूसरी पारी में 146 रनों पर ढेर हो गई और भारत को आसान सा लक्ष्य मिला।
भारत की दूसरी पारी
भारत को 95 रन बनाने के लिए पूरे दो सेशन मिले थे, लेकिन इस टीम ने एक ही सेशन में ये लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित शर्मा फिर अच्छी पारी खेलने में फेल रहे। वह 18 के कुल स्कोर पर मेहदी हसन मिराज का शिकार बने। पहली पारी में उन्होंने 11 गेंदों पर 23 रन बनाए थे।शुभमन गिल को भी मेहेदी हसन मिराज ने पवेलियन की राह दिखाई। गिल छह रन ही बना सके।
दूसरे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल एक छोर पर टिके रहे और रन बनाते रहे। उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। भारत को जीत के लिए जब चार रनों की ही जरूरत थी तब जायसवाल, ताइजुल इस्लाम की गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने 51 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 45 गेंदों का सामना किया और आठ चौकों के अलावा एक छक्का मारा। यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बैटिंग करने के लिए आए और उन्होंने अपने बल्ले से शानदार विजय चौका लगाया, और भारतीय टीम को जीत दिलाने में मदद की।
भारत ने पलटी बाजी
ये मैच एक समय ड्रॉ की तरफ जाता दिख रहा था, लेकिन टीम इंडिया की आक्रामक एप्रोच ने इस मैच को रोमांचक बना दिया। पहले दिन सिर्फ 35 ओवर ही फेंके जा सके थे जबकि दूसरे और तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी गई थी। दूसरे दिन बारिश थी जबकि तीसरे दिन खराब आउटफील्ड के चलते खेल नहीं हो सका था।
चौथे दिन जब खेल शुरू हुआ तो भारत ने पहले बांग्लादेश के विकेट जल्दी-जल्दी निकाले और फिर अपनी आक्रामक बैटिंग से सभी को हैरान कर मैच को अपनी तरफ मोड़ लिया। अब टीम इंडिया इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया है। और इस प्रकार भारतीय टीम ने बांग्लादेश से यह श्रृंखला 2/0 से जीत ली है। भारतीय टीम की तरफ से विजई चौका ऋषभ पंत के बल्ले से आई।
गेंदबाजों का कहर
भारत ने चौथे दिन बल्लेबाजी की थी और इसी दिन ताबड़तोड़ अंदाज में रन बना पारी घोषित कर दी। बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी चौथे दिन ही शुरू कर दी थी। मेहमान टीम ने दिन का अंत दो विकेट के नुकसान पर 26 रनों के साथ किया था। पांचवें दिन बांग्लादेश की कोशिश ज्यादा से ज्यादा देर तक बल्लेबाजी करने की थी। लेकिन अश्विन ने आते ही कुछ ही देर में उसे झटका दे दिया। पहली पारी के शतकवीर मोमिनुल हक सिर्फ दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
कप्तान नजमुल हसन शांतो और सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम ने फिर एक साझेदारी करने की कोशिश की। दोनों ने टीम का स्कोर 91 रनों तक पहुंचा दिया। यहां शांतो आउट हो गए। उन्होंने 19 रन बनाए। शादमान भी अर्धशतक पूरा करने के बाद पवेलियन लौट गए। उनका विकेट 93 के कुल स्कोर पर गिरा। इसके बाद विकेटों का सिलसिला रुका नहीं और पूरी बांग्लादेशी टीम 146 रनों पर ऑल आउट हो गई।
भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए। आकाशदीप ने एक विकेट हासिल किया।