IND W vs NZ W: न्यूजीलैंड ने पहले मेंस टीम, अब वीमेंस टीम ने इंडिया को हराया, अहमदाबाद में दर्ज की 76 रनों से जीत...
India W vs New Zealand W 2nd ODI: न्यूजीलैंड वीमेंस क्रिकेट टीम ने भारत को वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 76 रनों से हरा दिया है. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को खेला गया.न्यूजीलैंड ने पहले मेंस टीम और अब वीमेंस टीम को हराया है. उसने टीम इंडिया के खिलाफ इस जीत के बाद वीमेंस वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. भारत के लिए राधा यादव ने 48 रनों की अच्छी पारी खेली. लेकिन वे जीत नहीं दिला सकीं।
वीमेंस टीम इंडिया की शुरुआत खराब हुई
न्यूजीलैंड के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का पहला विकेट स्मृति मंधाना के रूप में गिरा. वे खाता तक नहीं खोल पाईं. वहीं शैफाली वर्मा भी आउट हो गईं. उन्होंने 11 रन बनाए. यास्टिका भाटिया 12 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 24 रन बनाए. उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का लगाया. जेमिमा रोड्रिग्ज 17 रन और तेजल हसबनीस 15 रन बनाकर आउट हुईं।
साइमा-राधा की बेहतरीन साझेदारी
टीम इंडिया ने 108 रनों के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद साइमा ठाकोर और राधा यादव के बीच बेहतरीन साझेदारी हुई. राधा और साइमा ने 70 रनों की साझेदारी निभाई. इस दौरान साइमा ने 54 गेंदों का सामना करते हुए 29 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके लगाए।
न्यूजीलैंड के लिए सोफिया ने खेली कप्तानी पारी
न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 259 रन बनाए. इस दौरान सोफिया डिवाइन ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 86 गेंदों का सामना करते हुए 79 रन बनाए. सोफिया ने 7 चौके और 1 छक्का लगाया. सूजी बेट्स ने 58 रनों की पारी खेली. उन्होंने 70 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके लगाए. जॉर्जिया ने 41 रनों का योगदान दिया. मैडी ग्रीन ने 42 रनों की पारी खेली।
राधा ने भारत के लिए झटके 4 विकेट
भारत के लिए राधा यादव ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 10 ओवरों में 69 रन देकर 4 विकेट झटके. दीप्ति शर्मा ने 2 विकेट झटके. उन्होंने 10 ओवरों में 30 रन दिए और 3 मेडन ओवर भी निकाले. साइमा ठाकोर ने 1 विकेट लिया. प्रिया मिश्रा को भी एक सफलता हाथ लगी. मिश्रा ने 10 ओवरों में 49 रन देकर 1 मेडन ओवर भी निकाला।