Headlines
Loading...
वाराणसी भेलूपुर, लालपुर थाना क्षेत्र में दो लोगों ने लगाया फंदा, कलह के बाद चार बच्चों के पिता ने किया लाइव सुसाइड, जानें पूरा मामला...

वाराणसी भेलूपुर, लालपुर थाना क्षेत्र में दो लोगों ने लगाया फंदा, कलह के बाद चार बच्चों के पिता ने किया लाइव सुसाइड, जानें पूरा मामला...

वाराणसी ब्यूरो प्रमुख। भेलूपुर थाना क्षेत्र के रेवड़ी तालाब इलाके में रहने वाले सुरेश जायसवाल की पत्नी शालिनी (36) ने सोमवार दिन में घर के भीतर फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर चौकी प्रभारी रेवड़ी तालाब फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। 

जांच पड़ताल के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दी। मृतका की शादी 2011 में हुई थी। घटना के पीछे परिवारिक विवाद बताया गया है।

सुरेश के दो बेटे हैं। हर्षित 12 साल प्रत्यूष 9 साल का है। सुबह दोनों पढ़ने के लिए विद्यालय गए थे। जबकि सुरेश भेलूपुर स्थित अपने किराना की दुकान पर गए थे। इस दौरान उनकी पत्नी शालिनी भीतर से दरवाजा बंदकर साड़ी का फंदा बनकर झूल गई। बड़ा बेटा हर्षित स्कूल से वापस लौटा तो दरवाजा नहीं खुलने पर मामले की जानकारी हुई है।

शालिनी के भाई रोहित ने बताया कि मेरी दीदी को प्रताड़ित किया जा रहा था। जबकि वह अपने पति का इलाज अकेले करा रही थी। उनकी डायलिसिस चल रही थी। ससुराल के लोग उससे आठ लाख रुपये मांग रहे थे। पति की बीमारी में कोई भी सहयोग नहीं करता था।

चौकी प्रभारी आदित्य मिश्रा ने बताया कि महिला के पति की उनके परिवार वालों से विवाद चल रहा था। उसी विवाद को लेकर शालिनी ने आत्महत्या की है। ऐसा उनके पति और बच्चों ने घटना के कारण को लेकर बातचीत में बताया है।
_____________________________________

वही दूसरी घटना में कमरे में चार बच्चों के पिता ने लगाया फंदा

लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के खजुरी निवासी अल्ताफ खान पुत्र यूसुफ ने फंदा लगाकर जान दे दी। वह अपने परिवार के साथ महेंद्र कुमार वर्मा के मकान में किराए पर रहते थे। उसके 2 बेटे व 2 बेटी हैं। दो भाई एक बहन में सबसे बड़ा था। तीनों भाई बहनों की शादी हो चुकी थी।

मृतक के भाई का कहना है कि हमें आज यानी सोमवार को पता चला है कि पति-पत्नी में विवाद था। पत्नी मुस्कान एलआईसी का काम करती थी, वह मुगलसराय गई थी।